शादी के फंक्शन में फटा बिजली का ट्रांसफार्मर,5 लोगों की मौत,2 दर्जन घायल

जनता जनार्दन डेस्क , Oct 31, 2017, 17:13 pm IST
Keywords: jaipur   jaipur news   state news   5 dead   जयपुर   हादसा   5 की मौत   2 दर्जन घायल   घायल   हादसा   
फ़ॉन्ट साइज :
शादी के फंक्शन में फटा बिजली का ट्रांसफार्मर,5 लोगों की मौत,2 दर्जन घायल
जयपुर: जयपुर के शाहपुरा में बिजली के ट्रांसफार्मर के फटने से 5 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए है। गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। यह हादसा शादी के फंक्शन के दौरान हुआ।कैसे हुआ हादसा....- जयपुर जिले में शाहपुरा के खातोलाई गांव के पास गुजरों की ढाणी में भैरूराम लोमड़ की लड़की तारा की शादी है।

- इस शादी के फंक्शन के लिए भैरुराम के ससुराल वाले मंगलवार दोपहर को भैरुराम के घर पर आए थे।
- भैरुराम की पत्नी अपने पीहरवालों का स्वागत करने की तैयारी कर रही थी। तैयारी में समय लग रहा था, इसी के चलते वहां खड़े लोग भैरुराम के घर के गेट के बाहर बैठ गए। तभी अचानक घर के पास बना बिजली का ट्रांसफार्मर फट गया।
- ट्रांसफार्मर में से गर्म तेल चारों ओर फैल गया और एक बिजली का तार भी टूटकर जमीन पर आ गिरा। इस सबके चलते वहां खड़े 5 लोगों की मौत हो गई वहीं कुल 25 लोग घायल हो गए।
 
 
10 एम्बुलेंस बुलानी पड़ी
 
 - ब्लाक सीएमएचओ डॉ विनोद योगी, अस्पताल प्रभारी डॉ ए एल अग्रवाल ने आस-पास की 10 एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सभी घायलों की इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया।
अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल