लीबिया पर डेमोक्रेट नेता ओबामा के साथ

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 24, 2011, 13:10 pm IST
Keywords: लीबिया   डेमोक्रेट नेता   ओबामा के साथ   Obama US Libya   
फ़ॉन्ट साइज :
लीबिया पर डेमोक्रेट नेता ओबामा के साथ

वाशिंगटन: अमेरिका के शीर्ष डेमोक्रेट नेताओं ने लीबिया पर उड़ान निषिद्ध क्षेत्र के मद्देनजर सैन्य कार्रवाई करने के राष्ट्रपति बराक ओबामा के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने ‘सतर्क और विचारशील’ कदम उठाया है।

सीनेटर कार्ल लेविन ने कहा, ‘‘लीबिया के खिलाफ कुछ समय के लिए अभियान का नेतृत्व करने का फैसला लेने से राष्ट्रपति ओबामा ने सभी बिंदुओं को आगे रखा था।

उनकी योजना अपने पास उपलब्ध उपकरणों के मुताबिक कार्रवाई करने की है और फिर अभियान की कमान सहयोगियों को सौंप देने की है।
’’ लेविन ने अपने सहयोगी डेमोक्रेट सीनेटरों रिचर्ड डर्बिन और जैक रीड के साथ एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘ओबामा की ओर से उठाया गया यह उचित कदम है।

हम जानते हैं कि दुनिया भर में इस मिशन के लिए जरूरी समर्थन नहीं था, लेकिन राष्ट्रपति की ओर से सतर्क और विचारशील कदम उठाया गया।’’ रिपब्लिकन सांसदों की शिकायत की थी कि राष्ट्रपति ओबामा ने लीबिया के खिलाफ सैन्य अभियान के संदर्भ में कांग्रेस को अंधेरे में रखा। इसके बाद डेमोक्रेट सांसदों ने ओबामा के समर्थन में यह बयान जारी किया है।

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल