Thursday, 25 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग में आसा का आन्दोलन शुरु

राजु मिश्रा , Oct 18, 2017, 18:12 pm IST
Keywords: Assam   Moran   Moranhaat   Assam state news   Assam News   मोरान   असम   असम समाचार   असम मोरानहाट   मोरान शहर  
फ़ॉन्ट साइज :
दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग में आसा का आन्दोलन शुरु मोरानहाट: चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 350 रुपये बढ़ाए जाने की मांग में अखिल असम आदिवासी छात्र संस्था (आसा) के केन्द्रीय समिति द्वारा घोषित आन्दोलन के तहत प्रदेश के सभी चाय बागानों की ही तरह मोरान क्षेत्र के चाय बागानों में सजगता सभा का आयोजन करने के साथ ही बागान क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाए गये तथा दिवारों पर पेंटिंग भी की गई आसा के केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष स्टीफन लाक्रा सचिव देवेन उरांग ने बताया कि श्रमिकों के हक के लिए जारी आन्दोलन मांगे नहीं माने जाने तक जारी रहेगा.

आन्दोलन की अगली कड़ी में आगामी 
23 अक्टूबर को डिब्रूगढ़ स्थित असम चाय मजदूर संघ कार्यालय का घेराव तथा 26 अक्टूबर को पुरे प्रदेश में मुख्यमंत्री,श्रम मंत्री तथा वित्त मंत्री का पुतला फुंकने के बाद 7 नवंबर को पुरे प्रदेश में मशाल जुलूस निकालेगा ।
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल