Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मोरान में पुलिस द्वारा लगाई गई नो पार्किंग की धज्जियां उड़ाते स्वंय पुलिसवाले

राजु मिश्रा , Oct 15, 2017, 16:03 pm IST
Keywords: Assam   Moran   Moranhaat   Assam state news   Assam News   मोरान   असम   असम समाचार   असम मोरानहाट   मोरान शहर  
फ़ॉन्ट साइज :
मोरान में पुलिस द्वारा लगाई गई नो पार्किंग की धज्जियां उड़ाते स्वंय पुलिसवाले मोरानहाट: कानून सिर्फ आम लोगों के लिए लागू होता है पुलिसकर्मियों के लिए कोई कानून नहीं सायद, इसी वजह से पुलिसवाले कानून की धज्जियां सरेआम उड़ाते है चराईदेव जिले के मोरानहाट थानांतर्गत दैनिक बाजार के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के किनारे मोरानहाट पुलिस तथा मोरान नगर समिति ने वाहनों के पार्किंग पर रोक लगाते हुए बड़े बड़े नो पार्किंग के बोर्ड भी लगाए है राजमार्ग पर बाजार कि वजह से उत्पन्न रस को देखते हुए नो पार्किंग लगाई गई है.

नो पार्किंग के देखरेख के लिए मोरानहाट पुलिस ने ट्रफिक पुलिसकर्मि बलीन बुरागोहांई को भी तैनात कर रखा है अगर कोई आम आदमी वहां वाहन खड़ी कर दे तो श्री बुढ़ागोहांई ऐसा व्यवहार करते है मानो उसने बहुत बड़ा जुर्म कर दिया हो, उसको खरीखोटी सुनाने के साथ ही जुर्माना भी वसुलते है.

मगर श्री बुढ़ागोहांई की उपस्थिति में आज साप्ताहिक बाजार के भीडभाड़ वाले दिन पुलिस का वाहन अपने ही बनाए कानून की धज्जियां उड़ाकर नो पार्किंग में खड़ा रहा, मगर श्री बरगोहांई ने कुछ नहीं कहा, पुलिस के उक्त सरकारी वाहन में थाना प्रभारी कुछ खरीददारी करने आए थे.

जिन्हें ट्रफिक पुलिस बुढ़ागोहांई ने सलामी भी दी इस पत्रकार ने जब श्री बुढ़ागोहांई से इस शंदर्भ में जानने की कोशिश की तो उन्होंने होबो होबो जोक जोक कहते हुए कहा यह छोटी सी बात है,जबकि यही श्री बुढ़ागोहांई आम लोगों के लिए इसे बड़ा जुर्म बना डालते है.

अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल