Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बामुनबाड़ी में शिक्षिका द्वारा मासुम छात्रा पर प्रहार, मामला दर्ज

राजु मिश्रा , Oct 13, 2017, 9:15 am IST
Keywords: Assam   Moran   Moranhaat   Assam state news   Assam News   मोरान   असम   असम समाचार   असम मोरानहाट   मोरान शहर  
फ़ॉन्ट साइज :
बामुनबाड़ी में शिक्षिका द्वारा मासुम छात्रा पर प्रहार, मामला दर्ज मोरानहाट:  एक तरफ राज्य सरकार गुणोत्सव का आयोजन कर सरकारी विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता विकास में जुटी है वहीं दुसरी तरफ एक सरकारी विद्यालय की शिक्षिका द्वारा प्रहार कर मासुम छात्रा को घायल करने की घटना ने बामुनबाड़ी में सनसनी फैला दी आरोपों के अनुसार डिब्रुगढ़ जिले के मोरान थाने के बामुनबाड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत बामुनबाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका तथा विद्यालय के पास ही रहनेवाली पुबारुन बरुवा उर्फ करबी बरुवा ने आज विद्यालय में पाठ दान के दौरान कक्षा एक की छात्रा सामीना बेगम की पिटाई कर उसे घायल कर दिया.

सामीना के पीठ पर चोटों के निषान देख उसके पिता नाजील खान ने शिक्षिका के खिलाफ बामुनबाड़ी पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाया है । पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है गौरतलब हो कि छात्रों पर शारिरिक अत्याचार पर कानूनन रोक है इसके बावजूद शिक्षिका की यह करतुत लोगों में चर्चा का विषय है ।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल