Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

शातिर था लुटेरा,पुलिस को देख किया फायर,अंततः पकड़ाया

अमिय पाण्डेय , Oct 05, 2017, 16:38 pm IST
Keywords: chandauli   chandauli news   lootere arrested   chandauli police   up police   चंदौली   चंदौली पुलिस   लूटेरा गिरफ्तार   
फ़ॉन्ट साइज :
शातिर था लुटेरा,पुलिस को देख किया फायर,अंततः पकड़ाया

चंदौली:पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली श्री सन्तोष कुमार सिंह  के निर्देशानुसार जनपद में चल रही लगातार चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कंदवा श्री अरुण कुमार दूबे अपनी पुलिस टीम सहित अमड़ा पावर हाउस के पास चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखे जिन्हें पुलिस टींम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जिस पर मोटरसाइकिल सवार तीनो व्यक्ति थाना धीना की ओर भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया।

मोटरसाइकिल पर सवार तीनो व्यक्ति असन्तुलित होकर गोरखा मोड़ के पास गिर गये। गिरने के उपरान्त पुलिस टीम  को अपने पास आते देख पुलिस के ऊपर फायर करते भागने लगे, जिसपर अपने आपको बचाते हुए पुलिस टीम द्वारा उनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद 315 बोर डबल बैरल का देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 अदद मोटर साइकिल टीवीएस स्टार बिना नम्बर का बरामद किया गया।

पूछताँछ करने पर उसने अपना नाम धीरज तिवारी तथा भागे हुए अपने 02 साथियों का नाम अभिषेक कुशवाहा व कृष्णा विश्वकर्मा बताया तथा यह भी बताया कि हम तीनो मिलकर गुलाब पेट्रोल पम्प से तेल भराने के बाद कट्टा लहराते हुए भागे थे एवं ग्राम बकौढ़ी के पास से एक व्यक्ति को कट्टा दिखाकर यह मोटरसाइकिल एवं उसका बैग छीनकर भागे थें। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-99/17 धारा 307, 411, 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -

1.धीरज तिवारी पुत्र स्व0 तारकनाथ तिवारी निवासी वार्ड नं0-10 कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली।

फरार अभियुक्तों का विवरण-

1-कृष्णा विश्वकर्मा पुत्र पप्पू उर्फ राकेश विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं0-12 थाना धीना जनपद चन्दौली।

2-अभिषेक कुशवाहा पुत्र यशवन्त कुशवाहा निवासी भागलपुर थाना धीना जनपद चन्दौली।

विवरण बरामदगी 

1.   01 टीवीएस स्टार सिटी मोटर साइकिल बिना नम्बर की।

2.   01 अदद 315 बोर तमंचा डबल बैरल का व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315  बोर

(मु0अ0सं0-97/17 धारा 406, 506 भादवि व 98/17 धारा 392, 411 भादवि  से सम्बन्धित)

गिरफ्तारी करने वाली टीम 

1.   श्री अरुण कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक कन्दवा जनपद चन्दौली

2.   उ0नि0 श्री राधाकृष्ण थाना कन्दवा जनपद चन्दौली

3.   का0 गणेशचन्द्र यादव थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।

4.   का0 बृजेश यादव थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।


अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल