Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दो रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल

जनता जनार्दन डेस्क , Oct 04, 2017, 9:45 am IST
Keywords: Petrol   Excise Duty   Petrol   Diesel   Price   Cut Excise on Petrol   Petrol And Diesel   दो रुपये    सस्ता हुआ    पेट्रोल   डीज़ल  
फ़ॉन्ट साइज :
दो रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी 2 रुपये घटा दी है. ये कटौती बीती रात बारह बजे से लागू हो गयी है. पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल के दाम जिस तरह आसमान छू रहे थे, उससे सरकार पर कीमतें घटाने का दबाव लगातार बढ़ रहा था. अब मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई से परेशान लोगों को लंबे इंतज़ार के बाद कुछ राहत देने का काम किया है.

  • ये कटौती बीती रात 12 बजे से लागू हो गई है. जिससे देश भर में पेट्रोल डीज़ल के दाम घट गए हैं.
  • राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 70 रुपये 88 पैसे से घटकर 68 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम 59 रुपये 14 पैसे से घटकर 57 रुपये 07 पैसे प्रति लीटर हो गया है.

आज सुबह पेट्रोल की कीमत-
दिल्ली- 68.38 रूपये/लीटर
मुंबई- 77.51 रूपये/लीटर
कोलकाता- 71.51 रूपये/लीटर
चेन्नई- 70.85 रूपये/लीटर

तीन अक्टुबर के दाम-

दिल्ली- 70.88 रूपये/लीटर
मुबंई- 79.99 रूपये/लीटर
कोलकाता- 73.62 रूपये/लीटर
चेन्नई- 73.48 रूपये/लीटर

पेट्रोल-डीज़ल के आसमान छूते दामों में आई इस कमी से आम लोगों को कुछ राहत तो जरूर मिली है. मोदी सरकार के तीन साल पहले सत्ता संभालने के बाद से पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी में पहली बार कटौती की गई है.

  • मोदी सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के दौरान पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी में कुल नौ बार बढ़ोतरी की थी.
  • जिससे पेट्रोल पर एक्साइज़ ड्यूटी 9 रुपये 71 पैसे से बढ़कर 21 रुपये 48 पैसे हो गई थी.
  • इसी तरह डीज़ल पर वसूली जाने वाली एक्साइज़ ड्यूटी भी 3 रुपये 86 पैसे से बढ़कर 17 रुपये 33 पैसे हो गई थी.
  • यानी नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के दौरान मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज़ ड्यूटी में दोगुने से ज्यादा की और डीजल पर करीब साढ़े चार गुना की बढ़ोतरी की थी.

उस भारी भरकम बढ़ोतरी के मुकाबले एक्साइज़ में अभी की गई 2 रुपये की कटौती बेहद कम है. फिर भी इसे सही दिशा में उठाया गया कदम तो कहा ही जा सकता है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल