विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग ने सकलड़ीहा ब्लाक का औचक निरीक्षण किया

अमिय पाण्डेय , Sep 23, 2017, 19:50 pm IST
Keywords: Chandauli   chandauli news   chandauli   चन्दौली  
फ़ॉन्ट साइज :
 विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग ने सकलड़ीहा ब्लाक का औचक निरीक्षण किया चन्दौली: विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग अक्षय लाल सिंह यादव ने आज सकलड़ीहा ब्लाक का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होनें खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय को 31 दिसम्बर तक जनपद को खुले में शौचमुक्त करने की प्रक्रिया को युद्धस्तर पर कार्य कर लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। गाॅवों में लोगों को खुले में शौच करने से कौन-कौन सी बीमारियाॅ आती है इसे गाॅवों में जनचैपाल के माध्यम से गाॅव के लोगों को बतायें कहा कि जो लोग सक्षम हो उन्हें स्वंय के शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करें। कहा कि विकास खण्ड में कितने हैण्डपम्प रिर्बोर योग्य है उन्हें जाॅच कर हैण्डपम्पों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। चैदहवें वित्त मे कार्यो की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, हिदायत भी दी।

आन्त्ररिक रूप से 08 खराब 
नलकूपों की जानकारी पर उसे चालू करवाने के निर्देश दिये। वृद्धापेंशन पंेशन, विकलांग पेंशन, की योजनाओं की जानकारी ली। कहा कि जिन लोगों की अभी भी आधार कार्ड की फीडिंग न हो पायी उसकी फीडिंग करने के निर्देश दिये। श्री यादव नें श्रवण कुमार राय, सियालाल यादव, जलालुद्ीन खलीफ सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, सेवा पुस्तिका, जी0पी0एफ0 पासबुक
भी देखी। श्री यादव नें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलड़ीहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान दवाओं की उपलब्धता स्टोर रूम में डाक्टरों से जानकारी भी ली। उन्होनें डाॅक्टरों से कहा कि मरीज आये तो उन्हें शौचालय बनवानें के लिए प्रेरित करे। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य परिसर में साफ-सफाई करने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव करने के निर्देश दिये।महिला डाक्टर से प्रसव की जानकारी ली। आपरेशन कक्ष,प्रसव कक्ष,जननी सुरक्षा योजना, पोलियो, टी0टी0,बी0सी0सी0 सहित अन्य योजनाओं को विस्तृत
रूप से जानकारी ली।

तहसील सकलड़ीहा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान 
उन्होनें नाजिर को तीन साल लम्बित पुराने मुकदमों को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश। साथ ही आई0जी0आर0एस0 में आये
प्रार्थना पत्रों को ससमय गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिये। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार को मौके पर जाकर तामिला करने के निर्देष दिये। साथ ही आय,जाति,निवास प्रमाण पत्रों को ससमय जाॅचकर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
--------------------------------------------------
चन्दौली: विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग श्री अक्षय लाल सिंह यादव ने सकलड़ीहा ब्लाक के रानेपुर ग्राम में जनचैपाल लगाकर गाॅव के जनता से मुखातिब हुये। गाॅव के लोगों को खुले में शौच न करने के लिए उन्होनें विस्तृत रूप से जानकारी दी कहा कि गाॅव की महिलाएं अधिकतर बिमारियों से ग्रसित होती है इसका यही कारण है। कहा कि अपने घर में शौचालय बनवाकर अपने षौचालय का प्रयोग करे साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी शौचालय बनवानें के प्रति जागरूक करें, कहा कि मां0 प्रधानमंत्री जी का स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार हो सके। उन्होनें प्रा0 वि0 रानेपुर में कक्षा-5 के बच्चों से गुणा, भाग, पहाड़ा भी पूछा।

अध्यापक से कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा ही उनका धन है आप लोग बच्चों 
को ज्यादा से ज्यादा ज्ञान का पाठ पठायें। साथ ही मध्यान्ह भोजन में बने चावल, सब्जी को चखकर उसकी गुणवत्ता देखी। उस दौरान चितवन पौधे को पौधरोपड़ भी किया। कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है पौधों को लगाना तभी हम और आप स्वस्थ्य रहेगें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ए0के0चन्द्रौल,उपजिलाधिकारी सकलड़ीहा, सकलडीहा ब्लाक प्रमुख संजीव सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल