![]() |
![]() |
युवराज खुद को वापसी के लिए कैसे कर रहे हैं मोटिवेट, मां ने खोला राज
जनता जनार्दन डेस्क ,
Sep 20, 2017, 12:52 pm IST
Keywords: भारतीय कप्तान विराट कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली युवराज सिंह शबनम सिंह क्रिकेट फिटनेस Yuvraj Singh Shabnam Singh Indian captain Virat Kohli Indian captain Virat Kohli
![]() 35 साल के युवराज एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के 'यो-यो ' टेस्ट में नाकाम रहने की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं. 304 वनडे खेल चुके युवराज ने अपनी आखिरी वनडे जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वह मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले श्रीलंका दौरे से भी बाहर रहे थे. शबनम सिंह ने कहा, 'युवी अपनी वापसी के लिए फिटनेस पर काम कर रहे हैं, बल्कि मिठाई, घी, अतिरिक्त तेल और किसी प्रकार के वसायुक्त आहार लेने से भी परहेज कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'खुद को प्रेरित करने के लिए युवराज इन दिनों अपने पुराने वीडियो को बार-बार देखते हैं.' युवराज की मां ने कहा,' सचिन युवी के भगवान हैं. 2000 में नैरोबी में डेब्यू करने के बाद से युवी को लगातार उनसे प्रेरणा मिलती रही. आज भी अगर उसे अपने खेल के बारे में कुछ भी समझना होता है, तो सचिन से ही वह अपनी बातें शेयर करता है.' शबनम का कहना है, 'सचिन ही नहीं, कप्तान विराट कोहली से भी युवी लगातार संपर्क में रहता हैं.' वह कहती हैं, 'विराट बहुत अच्छे कप्तान हैं. उन्होंने फिटनेस के कड़े मानक निर्धारित किए हैं. हर कप्तान अलग हैं. शायद सौरव गांगुली की कप्तानी के दौरान फिटनेस स्तर इतना महत्वपूर्ण नहीं था, लेकिन अब यह अलग है. टीम में चुना जाना युवी के हाथ में नहीं है, लेकिन वह फिटनेस स्तर जरूर हासिल कर लेगा. 2019 के वर्ल्ड कप में खेलना उसके अपने एजेंडे के शीर्ष पर है.' |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|