Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

नगांव में फुलना गमछा जलाए जाने की निंदा, विधायक का पुतला फूंका

राजु मिश्रा , Sep 19, 2017, 19:13 pm IST
Keywords: विधायक का पुतला फूंका   चराईदेव जिला समिति   मोरान आंचलिक समिति  
फ़ॉन्ट साइज :
नगांव में फुलना गमछा जलाए जाने की निंदा, विधायक का पुतला फूंका मोरानहाट: नगांव में असमिया फुलान गमछा को जलाए जाने पर वृहत्तर असमिया युव मंच की चराईदेव जिला समिति तथा मोरान आंचलिक समिति ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह असमिया जाति का अपमान है लेहाजा हम चुप नहीं बैंठेंगे तथा इस घटना में जुड़े आरोपियों की शिनाख्त कर उसपर कड़ी कार्यवाई करने की मांग की । संस्था के सदस्याओं ने मोरान में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी विधायक नुरुल हुदा का पुतला भी फुंका ।

ञात हो कि विधायक हुदा की रेली के दौरान ही फुलान गमछा को राजमार्ग पर फुंका गया था तथा विधायक ने इसे रोकने का प्रयास तक नहीं किया और नाहीं इस पर आपत्ति ही जताई थी । युवा मंच के नेता त्रैलोक्य सैईकिया ने कहा कि जाति माटी भेटी की बात करनेवाले भाजपा मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के शाषणकाल में असमिया जाति पर बारबार हमले हो रहे है तथा सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है ऐसे में अब हम असमिया चुप नहीं बैठेंगे । उन्होंने अबैध बंग्लादेशीयों द्वारा दखल कर रखी गई भुमि को भी मुक्त कराए जाने की मांग की ।
अन्य घटनाएं लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल