यूपी के बागपत में यमुना में नाव डूबी, 22 की मौत, 60 थे सवार, 2 लाख मुआवजे का ऐलान

जनता जनार्दन डेस्क , Sep 14, 2017, 13:02 pm IST
Keywords: Boat drown   Yamuna river   Baghpat tragedy   Boat capsizes in Yamuna   Boat sinks in Baghpat   Watery grave for 22   Boat topples   Baghpat   6 dead   Yamuna river   Accident   Up-top   नाव पलटी   6 की मौत   बागपत   यमुना नदी   उत्तर प्रदेश समाचार  
फ़ॉन्ट साइज :
यूपी के बागपत में यमुना में नाव डूबी, 22 की मौत, 60 थे सवार, 2 लाख मुआवजे का ऐलान बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में मजदूरों से भरी एक नाव के डूबने की खबर सामने आई है. जिले में गुरुवार को यमुना नदी में किसानों और मजदूरों से भरी नाव डूबने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मरने वालों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.  जिला प्रशासन ने बताया कि हादसे के बाद करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. नाव में करीब 60 यात्री सवार थे. पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर हैं. बचाव कार्य जारी है.

घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के देर से पहुंचने से गुस्साये स्थानीय ग्रामीणों ने दिल्ली राजमार्ग जाम कर दिया.मौके पर मौजूद जिलाधिकारी भवानी सिंह ने ‘भाषा’ को बताया कि नाव में क्षमता से अधिक करीब 60 यात्री सवार थे. इनमें अधिकांश महिलाएं थीं. नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची, अचानक डूब गयी. जिलाधिकारी के अनुसार पुलिस और पीएसी की बचाव दल की टीमों ने अभी तक 22 शव निकाले हैं. जबकि करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

उन्होंने बताया कि नाव में सवार अधिकांश लोग बागपत से हरियाणा में मजदूरी करने जा रहे थे. इलाके की पुलिस के अनुसार नाव की क्षमता 15-यात्रियों की थी, लेकिन उसमें करीब 60 यात्री सवार थे
अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल