Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

31 दिसम्बर तक खुले में शौच से मुक्ति दिलाना लक्ष्य: जिलाधिकारी चंदौली

 31 दिसम्बर तक खुले में शौच से मुक्ति दिलाना लक्ष्य: जिलाधिकारी चंदौली चन्दौली: जिलाधिकारी श्री हेमन्त कुमार ने कैम्प कार्यालय पर जिला स्वच्छता समिति की बैठक की बैठक के दौरान 31दिसम्बर,2017 तक जनपद को खुले में शौच से मुक्ति दिलाना है,इस उद्देश्य
से अधिकारियों से बैठक मंे कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड प्रतिदिन व प्रतिमाह निर्माण होने वाले स्वच्छ शौचालयों,विकास खण्डवार,माहवार
(ओडीएफ) ग्रामों की संख्या तय कर लक्ष्य को पूर्ण करने की रणनीति बनायी
गयी।

निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु जनपद में 3157 प्रशिक्षित

राजमिस्त्रियों की फौज तैयार कर ग्रामों में स्वच्छ शौचालय निर्माण के
गति को तीव्र करने में ग्रामवासियों को खुले में शौच के प्रति व्यवहार
परिर्वतित करने हेतु सी0एल0टी0एस0 चैम्पियन एवं स्वच्छाग्रहियों के सहयोग
से मानसिक परिर्वतन कर शौचालयों का शत् प्रतिशत प्रयोग कराकर जिले को शौच
से मुक्ति कराना इस कार्य हेतु वातावरण सृजन करने के उद्देश्य से
बी0डी0ओ0 बैन, नुक्कड नाटक, बैनर, होल्डिग आदि की स्थापना के साथ-साथ
एएनएम,आशा,ऑगनवाड़ी, कार्यकत्रियों, प्रधान सचिव, प्रधानाध्यापको का
सम्बोदकरण प्रशिक्षण विकास खण्डो पर आयोजित किया जायेगा। 

जनपदस्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित कर विकास खण्डों में नोडल अधिकारियों के
रूप में की जायेगी। जो कि ग्रामों में संचालित स्वच्छता गतिविधियों को
परिवेक्षण निर्माण कार्यो की गुणवत्ता परिक्षण करने के साथ-साथ समय से
निष्पादन करने हेतु उत्तदायी बनाये जायेगे। बैठक के दौरान समिति ने
निर्णय लिया कि भष्टाचार्य में लिप्त पूर्व जिला कन्सलटेट श्री संन्तोष
कुमार सिंह के त्याग पत्र को तत्काल स्वीकार किया जाय, इनसे सम्बन्धित
विषयो की जॉच करायी जाय।
 

श्री हेमन्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सरकारी धन का
दुरूपयोग नही होनी चाहिए दोषी पाये जाने पर तत्काल उस पर कार्यवाही की
जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ए0के0चन्द्रौल,जिला विकास
अधिकारी, परियोजना अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता
जल निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल