Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली नागरिक सुरक्षा कोर की बैठक संपन्न,नमामि गंगा जागृति पदयात्रा की दी गयी जानकारी

चंदौली नागरिक सुरक्षा कोर की बैठक संपन्न,नमामि गंगा जागृति पदयात्रा की दी गयी जानकारी
चंदौली: नागरिक सुरक्षा कोर की बैठक दीनदयालनगर (मुग़लसराय) के यूरोपियन कालोनी स्थित नागरिक सुरक्षा कमेटी कार्यालय पर सम्पन्न हुआ,बैठक में नमामि गंगा- जागृति पदयात्रा के कार्यक्रम संयोजक अरविंद पाण्डेय ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आवहन किया एवं संबोधित करते हुए बताया कि पद यात्रा 30 अगस्त से ग्राम-रौना पोस्ट-दिनदयालनगर से सुबह 8:00 बजे निकलेगी, जिसको माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर जी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें.

यह पदयात्रा गंगातट के सभी गांव से होते हुए 1 सितंबर को सुबह बलुआ पहुंचेगी और 2 सितंबर को उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स की भव्य आयोजन जो बाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ में आयोजित है, उसमें सम्मिलित होकर पूर्ण हो जाएगी । इससे पूर्व गंगा तट के सभी गांवों में जाकर सभी नागरिकों से गंगा के प्रति उनके दायित्व को बोध कराएंगे एवं उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की मां गंगा के लिए जो भी योजनाएं गंगातट के गांव वासियों को लाभांवित करने के लिए निर्धारित की गई है उनका प्रचार भी करेंगे ।इसमें नागरिक सुरक्षा कोर के सभी वालंटियर भाग लेंगे एवं उक्त पदयात्रा में सभी गांव में 51 -51 पेड़ लगाकर अपने दायित्व को पूर्ण करेंगे.
 
वहीं कार्यक्रम प्रमुख राहुल जायसवाल ने कहा कि माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जो मुहिम चलाया था, उस मुहिम को और भी धार देने के लिए आज हमारे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)अनिल राजभर जी ने हरिद्वार से लेकर के बलिया तक गंगा जागृति यात्रा आयोजन किया है, जो कि समस्त जिले के गंगा तट के सभी गाँवों से होकर चलता रहेगा.
 
इस बैठक में मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा के सहायक उपनियंत्रक नीरज मिश्रा, चीफ वार्डन राजीव गुप्ता, कार्यालय सहायक राजीव जी, ICU धर्म प्रकाश जायसवाल, पोस्ट वार्डन राजेन्द्र प्रसाद, शिवम शाह, रंजीत भट्टाचार्य, सरफराज खान, अरविंद रस्तोगी, गुप्तेश्वर प्रसाद जायसवाल, सरदार गोरे सिंह, प्रदीप अग्रहरी, रिंकू पाण्डेय, पुनीत पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित थे.
अन्य यात्रा & स्थान लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल