बच्चों के बीच वाराणसी में सीएम योगी

बच्चों के बीच वाराणसी में सीएम योगी वाराणसी: सीएम योगी शनिवार से 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। रविवार को योगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अस्पतला में बैठे दो बच्चों को देख सीएम वहां रुक गए और उनसे पूछा- स्कूल जाते हो? तभी वहां बच्चों का पिता आ गया और बताया कि कमाई कम होती है इस लिए स्कूल नहीं भेजते। इस पर सीएम ने बच्चों को स्कूल भेजने को कहा बच्चों से क्या बोले योगी...

 योगी जब अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां प्रिया (8 साल) और शिवा (6 साल) को देख उनके कदम रुक गए। उन्होंने बच्चों से पूछा- क्या आप लोग स्कूल जाते हो?
तभी वहीं मौजूद बच्चों का पिता वहां पहुंच गया। योगी ने उनसे कहा- ''स्कूल क्यों नहीं भेजते हो।'' 
- इसपर योगी ने कहा- ''अरे स्कूल में कौन सा पैसा लग रहा है। इनको स्कूल में एडमिशन करा देना।'' 
- इसके बाद योगी ने साथ चल रहे अधिकारियों से बच्चों का एडमिशन कराने को कहा। 
- योगी ने बच्चों से कहा- ''स्कूल जाना, ठीक है। कपड़ा भी मिलेगा, कॉपी किताब भी मिलेगी, खाना भी मिलेगा
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल