मीडिया घबराहट और पैदा करने वाली खबरें न दिखाएं: स्मृति ईरानी

जनता जनार्दन डेस्क , Aug 26, 2017, 13:32 pm IST
Keywords: Smriti Irani   News channels   Causing panic   Distress News   Indian media   Gurmeet Ram Rahim   Chandiharh   Haryana court   
फ़ॉन्ट साइज :
मीडिया घबराहट और  पैदा करने वाली खबरें न दिखाएं: स्मृति ईरानी नई दिल्ली: शुक्रवार को पंचकूला में राम रहीम के समर्थकों द्वारा किए उपद्रव में जहां 30 लोगों की मौत हो गई। पंचकूला की सीबीआई अदालत ने जैसे ही दोषी ठहराया तो राम रहीम के समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए। जगह-जगह आगजनी हुई। मीडिया को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया। कई पत्रकार घायल हो गए। वहीं उसी उपद्रव की वीडियो को टीवी पर दिखाने को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया को ही निशाना बना डाला है। स्मृति ईरानी ने इस पूरे घटना क्रम की कड़ी निंदा की इसके साथ ही पत्रकारों द्वारा टीवी प्रसारण को लेकर भी उन्होंने मीडिया वालों को सलाह दे डाली।

लेकिन न्यूज चैनलों को भी नसीहत दे डाली कि वे ‘‘घबराहट, तनाव और अनुचित डर’’ पैदा करने वाली खबरें दिखाने से परहेज करें। स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मीडिया पर हमला और संपत्ति को नुकसान निंदनीय है। सभी से शांति की अपील करती हूं।’’ एक अन्य ट्वीट में स्मृति ने चैनलों को नसीहत देते हुए लिखा, ‘‘फंडामेंटल ऑफ एनबीएसए (न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैण्डर्ड अथॉरिटी) की धारा बी की तरफ न्यूज चैनलों का ध्यान दिला रही हूं, घबराहट, तनाव और अनुचित डर पैदा करने वाली खबरों से परहेज करें।’’
अन्य टेलीविजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल