चंदौली में बीएसएनएल टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति, और कहने लगा भाई साहब हम नहीं उतरेंगे

अमिय पाण्डेय , Aug 16, 2017, 20:53 pm IST
Keywords: Chandauli   chandauli news   chandauli   चन्दौली  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली में बीएसएनएल टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति, और कहने लगा भाई साहब हम नहीं उतरेंगे चंदौली : चंदौली में आज उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक ब्यक्ति बी एस एन एल के सौ फीट उचे मोबाईल टॉवर पर चढ़ गया लोगो की लाख कोशिशों के बावजूद वो ब्यक्ति नीचे उतरने को तैयार नही हो रहा था इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड और एन डी आर एफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया बावजूद इसके उस ब्यक्ति ने 5 -6 घंटे तक लोगो के साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड और एन डी आर एफ की टीम को खूब छकाया।

 उसे सुरक्षित उतारने के लिए पूरी टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जमीन से सौ फीट ऊपर बैठे उक्त ब्यक्ति से किसी का कोई संबाद नही हो पा रहा था कि आखिर वो क्या चाहता है और उसका इतने उचे टॉवर पर चढ़ने के पीछे क्या मकसद है लगभग छह घंटे बाद जब उस ब्यक्ति को नीचे उतारा गया तो उसने बताया कि उसका नाम अशोक स्वर्णकार है और वह झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है उसके अनुसार वह लखनऊ से झारखंड स्थित अपने घर जा रहा था. 

इसी बीच मुगलसराय स्टेशन पर उस पर कुछ लोगो ने जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया इस बात की सूचना देने जब वह ब्यक्ति थाने में पहुच तो वहां उसकी बात सुनने वाला कोई नही मिला इसी बात से ब्यतीत होकर वह भागते हुए चंदौली पहुचा और वहां स्थित बी.एस.एन.एल के टावर पर चढ़ गया पुलिस उसके नीचे उतरने के बाद राहत की सांस ले रही है वर्ना जब वो ऊपर था पुलिस के भी पसीने छूट रहे थे पुलिस फिलहाल उसके परिजनों से संपर्क कर मामले से अवगत कराने और उसके खिलाफ बैधनिक कार्यवाई की बात कर रही है |
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल