Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पाकिस्तान पर अमेरिकी रिपोर्ट में लिखा- 'धर्मांतरण से डरे हुए हैं हिंदू'

जनता जनार्दन डेस्क , Aug 16, 2017, 13:05 pm IST
Keywords: Forced conversions in pakistan   Islam   Muslims   Pakistan   अमेरिका   पाकिस्तान   हिंदू   सिख   ईसाई   रेक्स टिलरसन  
फ़ॉन्ट साइज :
पाकिस्तान पर अमेरिकी रिपोर्ट में लिखा- 'धर्मांतरण से डरे हुए हैं हिंदू' वाशिंगटन: पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता पर लगातार हमले हो रहे हैं जहां सिख, ईसाई और हिंदुओं जैसे अल्पसंख्यक जबरन धर्मांतरण की समस्या से निपटने में सरकार की ‘अपर्याप्त’ कार्रवाई से चिंतित रहते हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों का कहना है कि कानून, न्याय और मानवाधिकार के संघीय मंत्रालय और उसके प्रांतीय समकक्षों द्वारा संघीय और प्रांतीय स्तर दोनों पर अल्पसंख्यक अधिकारों और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के संरक्षण के कानूनों पर अमल समुचित ढंग से नहीं किया जा रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘धार्मिक अल्पसंख्यकों का कहना है कि वे धर्मांतरण की समस्या को सुलझाने के लिए सरकार के अपर्याप्त कदमों को लेकर चिंतित रहते हैं.’ रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में सिख, ईसाई और हिंदू जैसे अल्पसंख्यक जबरन धर्मांतरण के डर में रहते हैं.

इसके अलावा पाकिस्तान में हुक्मरानों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए हैं. कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों के स्तर पर हिंदू, सिख और ईसाइयों की आजादी सुनिश्चित करने वालों कानूनों पर सही ढंग से अमल नहीं किया जा रहा है. रिपोर्ट में पाकिस्तान सरकार को सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. रिपोर्ट में पाकिस्तान में रहने वाले धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों का हवाला देते हुए बताया गया ‘धार्मिक अल्पसंख्यकों की शिकायत है कि वे धर्मांतरण की समस्या को सुलझाने के लिए सरकार के अपर्याप्त कदमों को लेकर चिंतित रहते हैं.’
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल