स्वतंत्रता दिवस कल,मोरान सहित आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

राजु मिश्रा , Aug 14, 2017, 9:06 am IST
Keywords: assam   moranhaat news   moran   independence day   moranhaat   असम   असम समाचार   मोरानहाट न्यूज़   स्वतंत्रता दिवस मोरान   
फ़ॉन्ट साइज :
स्वतंत्रता दिवस कल,मोरान सहित आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम मोरानहाट: पुरा देश जहां स्वतंत्रता दिवस को एक राष्ट्रीय उत्सव के रुप में मनाता है वहीं उतर पुर्वांचल के अन्य राज्यों सहित असम में स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही पुलिस और उग्रवादियों की गतिविधियां बढ़ जाती है,उग्रवादी स्वतंत्रता दिवस के दौरान कुठाराघात कर दिवस को विफल बनाने तथा स्वंय की उपस्थिति दर्शाने की भरपुर कोशिशों में जुट जाते है जिसे नाकाम बनाने में सुरक्षा ऐजेंसियां को दिनरात कोशिश करनी पड़ती हैं.

इसी कड़ी में आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाली स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चराईदेव जिले के मोरानहाट थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष बिरिंषि कुवंर के नेतृत्व में पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है,नागा चेकिंग, गश्त तथा वाहनों दोपहिया वाहनों की सघन तलाशी पिछले क ई दिनों से जारी है.

डिब्रूगढ़ जिले के खोवांग,मोरान तथा टिंगखांग थाना क्षेत्र सहित बामुनबाड़ी,राजगढ़ बरबाम पुलिस चौकी के भी पुलिस वाले दिनरात डिउटी में जुटे है,इन क्षेत्रों में सेना,सी.आर.पी.एफ सहित गांव बुढ़ाओं को भी सुरक्षा हेतु काम पर लगाया गया है.

सुरक्षा ऐजेंसियों के लिए एक एक दिन बड़ी मुश्किल से गुजर रहा है तथा 15 अगस्त के बीतते ही ये राहत की सांस ले सकेंगें,इस दौरान तालाशी में फंसे राहगीरों को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,बहरहाल इन सबके बीच मोरान में भी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारियां की जा रही है.

चराईदेव जिले के माहमारा राजस्व चक्राधिकारी तनभी अहमद मोरान नगरपालिका कार्यालय प्रांगण में तीरंगा फहराएंगी तथा इस अवसर पर वहां विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे दुसरी तरफ डिब्रूगढ़ जिले के मोरान राजस्व चक्राधिकारी कार्यालय प्रांगण में चक्राधिकारी बिटुपन नेउग ध्वज लहराएंगे.
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल