खत्म हुआ चंद्रग्रहण, आज जरूर करें ये 10 काम

जनता जनार्दन डेस्क , Aug 08, 2017, 12:31 pm IST
Keywords: Moon   Lunar eclipse   Solar eclipse   चंद्रग्रहण   चंद्रग्रहण खत्म  
फ़ॉन्ट साइज :
खत्म हुआ चंद्रग्रहण, आज जरूर करें ये 10 काम नई दिल्ली: सावन के आखिरी सोमवार को पूर्ण‍िमा के दिन राखी पर चंद्रग्रहण लगा. भारत के अलावा यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण दक्षिणी और पूर्व एशिया के अधिकतर देशों मसलन सम्पूर्ण यूरोप, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में भी देखा गया.

पंडित विनोद मिश्र के अनुसार इस चंद्रग्रहण का जहां कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा वहीं कुछ राशियों के जातकों के लिए यह मुसीबतें भी लेकर आया. जानिये चंद्रग्रहण के बाद क्या करना चाहिए ताकि उसकी नकारात्मकता पूरी तरह समाप्त हो जाए...

1. सूबह-सुबह स्नान करें और धुले हुए कपड़े ही पहनें.

2. ग्रहण के वक्त पहने कपड़ों को किसी गरीब को दान दे देना चाहिए.

3. स्नान करने के बाद ही पूजा घर में प्रवेश करें.

4. चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद घर में स्थित देवताओं की सभी मूर्तियों पर गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें.

5. तीन सूखे नारियल और सवा किलो सतनाजा प्रात: दान में दें या जल प्रवाह करें.

6. इसके अलावा अपने पितरों को याद करें और उनके नाम पर गरीबों को दान दें.

7. अगर आपके घर के पास कोई मंदिर है तो वहां पर जाकर पूजा पाठ करें.

8. ऐसे ही अगर आपके घर के पास कोई घाट हो तो वहां जाकर शिव जी की पूजा करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा का असर कम होगा.

9. इसके अलावा आपके घर में तुलसी का पौधा है तो ग्रहण खत्म होने के बाद गंगा जल छिड़कर उसे शुद्ध कर लें.

10. घर की भी साफ-सफाई करें. सफाई करने के बाद घर में धूप-बती जरूर करें.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल