Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली में 971 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही से मचा हड़कंप,जाने क्यों?

चंदौली में  971 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही से मचा हड़कंप,जाने क्यों?
चन्दौली: पुलिस महानिदेशक महोदय यातायात उ०प्र० लखनऊ के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में चलाये जा रहे यातायात अभियान के क्रम में आज दिनांक 29-07-2017 को सीट बेल्ट न पहन कर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध पूरे जनपद में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें समस्त थाना प्रभारी तथा यातायात प्रभारी द्वारा ऐसे वाहनों के चालान के साथ ही सम्मन शुल्क वसूला जा रहा है.
 
साथ ही साथ चेकिंग के दौरान यातायात के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है सभी वाहन चालकों को सीट बेल्ट न लगाने पर होने वाली दुर्घटनाओं तथा उससे होने वाली क्षति के बारे में बताया जा रहा है कि आपका जीवन अमूल्य है तथा सीट बेल्ट लगाकर अपने तथा अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करें.
 
इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ चालान करना ही नहीं अपितु लोगों को सडक पर होने वाली दुर्घटनाओं से सचेत करना भी है।
*नोट-* कृत कार्यवाही का विवरण 
 
जनपद चन्दौली में चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कुल 971 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया तथा 126,700 रू० सम्मन शुल्क वसूला गया।
 
*थानावार विवरण निम्नवत है-:
 
प्रभारी यातायात-77 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 18500रू0 सम्मन शुल्क
 
चन्दौली-38 वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही 10200रू0 सम्मन शुल्क
 
अलीनगर-203 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 28500रू0 सम्मन शुल्क
 
मुगलसराय-254 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 17500रू0 सम्मन शुल्क
 
सैयदराजा- 39 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही
 
सकलडीहा-28वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 6600रू0 सम्मन शुल्क
 
धानापुर- 11 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 500रू0 सम्मन शुल्क
 
धीना-12 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही
 
बलुआ- 40 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 6600रू0 सम्मन शुल्क
 
कन्दवा-11 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही
 
चकिया- 78 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 7900रू0 सम्मन शुल्क
 
बबुरी- 89 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 8000रू0 सम्मन शुल्क
 
शहाबगंज-63 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 13800रू0 सम्मन शुल्क
 
इलिया-5 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 5100रू0 सम्मन शुल्क
 
नौगढ़-14 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 1600रू0 हम्मन शुल्क
 
चकरघट्टा-9 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही 1900रू0 सम्मन शुल्क
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल