![]() |
![]() |
फ्री स्मार्ट 4जी फोन लांच कर रिलायंस जियो ने फिर टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 21, 2017, 17:56 pm IST
Keywords: Reliance Jio free phone Free Reliance phone Free Jio phone Reliance Jio Mukesh Ambani Low-cost 4G phone Jio 4G phone booking फ्री स्मार्ट 4जी फोन रिलायंस जियो रिलायंस जियो 4जी फोन रिलायंस जियो फोन
![]() लेकिन इसके साथ ही अंबानी ने कहा कि जब भी लोगों को कोई चीज मुफ्त मिलती है तो इसके दुरुपयोग का खतरा होता है. लिहाजा हमने इस फोन को लेने के लिए 1500 रुपए की सिक्योरिटी मनी लेने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि इस पर 309 रुपये प्रतिमाह पर केबल टीवी भी देखा जा सकेगा. जियो पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी. सिर्फ आपको डाटा चार्ज देना होगा. रिलायंस का ये फीचर फोन आप 24 अगस्त से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. वैसे तो 15 अगस्त से औपचारिक रूप से इसका ट्रायल शुरू होगा लेकिन 24 अगस्त से ही इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. यानी आप 1500 रुपए बतौर सेक्युरिटी मनी देकर इस फोन को खरीद सकते हैं. वहीं मुकेश अंबानी ने कहा कि 36 महीने तक इस फोन का इस्तेमाल करने के बाद आप फोन को लौटा सकते हैं और आपको 1500 रुपए सिक्योरिटी मनी वापस मिल जाएगी. अंबानी ने कहा कि हर हफ्ते हम 50 लाख फोन ग्राहकों को देंगे. इस फोन के जरिए हम डेटा के नाम पर हो रही फिरौती को खत्म करेंगे. जियो 4जी फीचर फोन की खूबियां - बिना टचस्क्रीन वाले इस फोन में अल्ट्रा-अपोर्डेबल 4जी वोल्ट होगा. - रिलायंस का यह फीचर फोन जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. - इसमें इंटरनेट टिथरिंग, वीडियो कॉलिंग और जियो कंटेट जैसी फिल्मों को देखने की सुविधा हो सकती है. - इस हैंडसेट में सब्सिडी भी दी जाएगी और कस्टम ओएस (केएआई ओएस) और ऐप मार्केटप्लेस (कैओस प्लस) की सुविधा मिलेगी. रिलायंस जियो ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता 4G फोन, मिलेगा फ्री में - 4जी फीचर फोन को भारतीय भाषाओं के समर्थन के लिए डिजिटल वॉयस फीचर से लैस किया गया है. - इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्पले लगा होगा. - इसमें 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे 128जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. - रिलायंस के इस फीचर फोन में डुअल नैनो सिम (नैनो + स्टैंडर्ड सिम) का स्लॉट होगा. - 2 मैगापिक्सल रियर कैमर और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. - इसमें 2000एमएएच की बैटरी के साथ एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|