Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

डॉलर की मजबूती से सर्राफा मांग कमजोर, सोना 250 रुपए सस्ता

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 09, 2017, 12:43 pm IST
Keywords: Gold price   Silver Price   Bullion Dollars   Sovereign   सोने की कीमत   चांदी मूल्य   डॉलर  
फ़ॉन्ट साइज :
डॉलर की मजबूती से सर्राफा मांग कमजोर, सोना 250 रुपए सस्ता नयी दिल्ली: डालर की मजबूती से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई जिससे राष्ट्रीय राजधानी र्साफा बाजार में आज सोना 250 रुपये की गिरावट के साथ 28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया ।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने से चांदी भी 800 रुपये गिरकर 38,000 रुपये के स्तर से नीचे 37,400 रूपये प्रति किग्रा पर आ गयी।

डॉलर के मजबूत होने के बाद बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई तथा सटोरियों और निवेशकों ने अपना रुख र्साफा कारोबार से हटाकर डालर की तरफ किया।

इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक््रुेताओं की मांग कमजोर पड़ने से बहुमूल्य धातुओं में भी गिरावट रही।
न्यूयॉर्क में कल सोना 1.04 प्रतिशत गिरकर 1,212.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.84 प्रतिशत गिरकर 15.57 डॉलर प्रति औंस रह गई।

दिल्ली र्साफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 250 .. 250 रुपये गिरकर क्रमश: 28,900 रुपये और 28,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। कल इसमें 220 रुपये की तेजी आई थी।

गिन्नी 24,400 रूपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तति रही।

सोने की ही तरह चांदी तैयार 800 रुपये गिरकर 37,400 रूपये और साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 920 रुपये गिरकर 36,230 रुपये प्रति किग्रा रह गया।

चांदी सिक्का 1,000 रुपये गिरकर :लिवाल: 71,000 रूपये और बिकवाल 72,000 रूपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।
अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल