Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जम्मू-कश्मीर: तेज बारिश और भूस्खलन के कारण रुकी बाबा बर्फानी की यात्रा

जम्मू-कश्मीर: तेज बारिश और भूस्खलन के कारण रुकी बाबा बर्फानी की यात्रा श्रीनगर: उधमपुर से शुरू होने वाली बाबा बर्फानी की पावन यात्रा जम्मू-कश्मीर के नेशनस हाइवे पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण तत्काल रोक दी गई है. प्रशासन यात्रा को एक बार फिर जल्द से जल्द शुरू करने के लिए जुट गया है.
 
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी, पहले दिन 6097 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए, रास्ते से चट्टानें और मलबा हटाने की कोशिश की जा रही है, पुलिस ने बताया कि 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

आतंकी साये का खतरा
 
कश्मीर घाटी में हिंसा को देखते हुए अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है. इसी बात को मद्देनजर 200 किलोमीटर की पावन यात्रा के रास्ते पर भक्तों की सुरक्षा के लिए 40 हजार जवान की तैनाती की गई है, इसमें लोकल पुलिस के साथ ही आर्मी, बीएसएफ और सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं.
अन्य यात्रा & स्थान लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल