![]() |
![]() |
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, अब फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 16, 2017, 12:08 pm IST
Keywords: 2017 ICC Champions Trophy India vs Bangladesh ICC Champions Trophy 2017 ICC Champions Trophy ICC Champions Trophy 2017 Finale India vs Pakistan चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल चैम्पियंस ट्रॉफी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 बंगलादेश बनाम भारत
![]() भारत के सामने अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य था और ऐसे में रोहित (129 गेंदों पर नाबाद 123 रन) अपनी असली फॉर्म में दिखे. उन्होंने शिखर धवन (46) के साथ पहले विकेट के लिये 87 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी और फिर कोहली (78 गेंदों पर नाबाद 96 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 178 रन की अटूट साझेदारी की. शीर्ष क्रम के इन तीनों बल्लेबाजों की धांसू पारियों से भारत ने 40.1 ओवर में एक विकेट पर 265 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. रोहित ने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जबकि कोहली ने 13 चौके लगाये. कोहली इस बीच सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने. इससे पहले तमीम इकबाल (70) और मुशफिकर रहीम (61) ने तीसरे विकेट के लिये 123 रन जोड़कर बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से उबारा. एजबेस्टन की सपाट पिच पर एक समय बांग्लादेश 300 रन तक पहुंचने की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन भारत ने शानदार वापसी करके उसे सात विकेट पर 264 रन ही बनाने दिये. कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने 25 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाये. जाधव ने भारत को वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने छह ओवर में 22 रन देकर तमीम और मुशफिकर के महत्वपूर्ण विकेट लिये. जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर दो, भुवनेश्वर कुमार ने 53 रन देकर दो और रविंद्र जडेजा ने 48 रन देकर एक विकेट लिया. जडेजा इससे चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से सर्वाधिक 16 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. भारत फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा जिसे उसने लीग चरण के अपने शुरुआती मैच में 124 रन से हराया था. पाकिस्तान ने बुधवार (14 जून) को पहले सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी. भारत नौवीं बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. इससे पहले कामचलाऊ स्पिनर केदार जाधव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन करके बांग्लादेश को तमीम इकबाल और मुशफिकर रहीम की शतकीय साझेदारी के बावजूद आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज यहां सात विकेट पर 264 रन ही बनाने दिये. पिच के व्यवहार और भारत का लक्ष्य का पीछा करने में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए विराट कोहली ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करने में देर नहीं लगायी और इसके बाद भुवनेश्वर ने शुरू में ही दो विकेट झटककर उनका यह फैसला सही भी साबित कर दिया. बादल छाये थे और पिच में नमी थी. ऐसे में भुवनेश्वर जैसे स्विंग गेंदबाज का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिये आसान नहीं होता. गेंदबाजी का आगाज करने वाले भुवनेश्वर ने पारी के पहले ओवर में सौम्य सरकार (शून्य) को बोल्ड कर दिया जो कवर ड्राइव मारने के प्रयास में गेंद अपने विकेटों पर खेल गये. शब्बीर रहमान (19) ने भुवनेश्वर के अगले ओवर में दो साहसिक शॉट जमाये, लेकिन इसी गेंदबाज की धीमी गेंद पर वह गच्चा खा गये और बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े जडेजा को आसान कैच दे बैठे. इसके बाद मुशफिकर और तमीम ने रणनीतिक बल्लेबाजी की और केवल ढीली गेंदों पर बड़े शॉट खेले. तमीम ने हादर्कि पंड्या पर छक्का जड़ने के बाद जडेजा पर चौका लगाकर 62 गेंदों पर अपना 38वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने रविचंद्रन अश्विन पर लगातार तीन चौके लगाकर भारतीयों को सोचने के लिये मजबूर कर दिया. कोहली ने ऐसे में कामचलाऊ स्पिनर के तौर पर जाधव को गेंद सौंपने का जुआ खेला जो सही साबित हुआ. बांग्लादेश ने 25 रन के अंदर अपने तीन सबसे अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये. जाधव की सीधी गेंद पर तमीम करारा शॉट जमाने चाहते थे, लेकिन उनकी टाइमिंग सही नहीं थी और गेंद उनके लेग स्टंप पर लगकर गिल्ली गिरा गयी. तमीम ने 82 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मध्यक्रम लड़खड़ा दिया. जडेजा ने अनुभवी और भरोसेमंद शाकिब अल हसन (15) को देर तक नहीं टिकने दिया जो उनकी कोण लेती गेंद को नहीं समझ पाये और विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने मुश्किल कैच को आसान बनाकर भारत को यह महत्वपूर्ण विकेट दिलाया. मुशफिकर भी अपना 26वां अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गये. जाधव ने लगातार खाली गेंदें करके उन्हें भी तमीम की तरह दबाव में ला दिया था. उनकी फुललेंथ गेंद को रहीम ने फुलटॉस के रूप में खेलकर मिडविकेट पर उछाला जहां कोहली ने उसे कैच में बदला. बुमराह ने मोसादेक हुसैन (15) और महमुदुल्लाह (21) को आउट करके डेथ ओवरों से पहले ही बांग्लादेश पर दबाव बढ़ा दिया. मशरेफी और तास्किन अहमद (नाबाद 10) ने आठवें विकेट के लिये 35 रन की साझेदारी करके स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया. बांग्लादेश की पारी तमीम इकबाल बो जाधव 70 सौम्य सरकार बो भुवनेश्वर 00 शब्बीर रहमान का जडेजा बो भुवनेश्वर 19 मुशफिकर रहीम का कोहली बो जाधव 61 शाकिब अल हसन का धोनी बो जडेजा 15 महमुदुल्लाह बो बुमराह 21 मोसादेक हुसैन का एवं बो बुमराह 15 मशरेफी मुर्तजा नाबाद 30 तास्किन अहमद नाबाद 10 अतिरिक्त 23, कुल : 50 ओवर में, सात विकेट पर : 264 रन विकेट पतन: 1-1, 2-31, 3-154, 4-177, 5-179, 6-218, 7-229 गेंदबाजी: भुवनेश्वर 10-1-53-2, बुमराह 10-1-39-2, अश्विन 10-0-54-0, पंड्या 4-0-34-0, जडेजा 10-0-48-1, जाधव 6-0-22-2 भारत की पारी रोहित शर्मा नाबाद 123 शिखर धवन का मोसादेक बो मुर्तजा 46 विराट कोहली नाबाद 96 अतिरिक्त 00, कुल : 40.1 ओवर में, एक विकेट पर : 265 रन विकेट पतन: 1-87 गेंदबाजी: मशरेफी मुर्तजा 8-0-29-1, मुस्ताफिजुर रहमान 6-0-53-0, तास्किन अहमद 7-0-49-0, रूबेल हुसैन 6-0-46-0, शाकिब अल हसन 9-0-54-0, मोसादेक हुसैन 2-0-13-0, महमुदुल्लाह 1-0-10-0, शब्बीर रहमान 1.1-0-11-0 एजेंसी |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|