Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चैम्पियंस ट्रॉफी: वनडे में भारत की 460वीं जीत, इन वजहों से बुरी तरह हारा पाकिस्तान

चैम्पियंस ट्रॉफी: वनडे में भारत की 460वीं जीत, इन वजहों से बुरी तरह हारा पाकिस्तान नई दिल्ली: बर्मिंघम के एजबैस्टन स्टेडियम में रविवार को खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया। ये चैम्पियंस ट्रॉफी में उसकी सबसे बड़ी जीत है। मैच में टीम इंडिया पूरे वक्त हावी दिखी। पहले बैटिंग करते हुए उसने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 164 रन पर ही सिमट गई। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के 4 मुकाबलों में यह दूसरी जीत है।

उसने 2009 से आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाक के खिलाफ नहीं हारने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा है। इंडिया का अगला मैच 8 जून को श्रीलंका के खिलाफ है। यह वनडे में भारत की 460वीं जीत है। भारत अब सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीमों की लिस्ट में पाक के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया (554 जीत) सबसे आगे है

1)टीम इंडिया की बैटिंग
2) आखिरी 5 ओवर में इंडिया का परफॉर्मेंस
3) पंड्या का परफॉर्मेंस
4) पाकिस्तान की फील्डिंग
5) इंडिया की बॉलिंग
टॉप 4 इंडियन बैट्समैन की हाफ सेन्चुरी
ऐसी रही पहले 4 बैट्समैन की परफॉर्मेंस
रोहित शर्माः 91 रन बनाए, 119 बॉल में। टीम को अच्छी ओपनिंग दी और एक छोर पर टिके रहे। 7 चौके और 2 सिक्स लगाए।
शिखर धवनः68 रन बनाए, 65 बॉल पर। शुरुआत में टिककर तेजी से रन बनाए। 6 चौके और एक सिक्स लगाया।
विराट कोहलीः 81 रन (68 बॉल) की नॉटआउट इनिंग खेली। धीमी शुरुआत के बाद अंत में तेजी से रन बनाए और टीम का स्कोर 300+ रन पर ले गए। 6 चौके और 3 सिक्स लगाए।
युवराज सिंहः32 बॉल में 53 रन की इनिंग खेलकर टीम का रनरेट बढ़ाया। पाकिस्तानी बॉलर्स पर दबाव बढ़ाया। 8 चौके और एक सिक्स लगाया।

बारिश की वजह से दो बार बदला पाकिस्तान का टारगेट
- भारत ने 48 ओवर में तीन विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को पहले 48 ओवर में 324 रन बनाने का टारगेट दिया गया। पाकिस्तान की इनिंग के 4.5 ओवर के बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। उसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो उसका टारगेट 41 ओवर में 289 कर दिया गया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई। उसके 9 विकेट गिरे, जबकि चोटिल वहाब रियाज बैटिंग करने नहीं आए।

चैम्पियंस ट्रॉफी में 2-2 हुआ रिकॉर्ड

- टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड बराबर हो गया है। अब तक हुए चार मुकाबलों में दोनों टीमें अब दो-दो मैच जीत चुकी हैं। भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में डकवर्थ लुईस सिस्टम से 8 विकेट से पाकिस्तान को हराया था। वहीं, पाकिस्तान 2004 और 2009 की चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को हरा चुकी है।
मैच समरीः

- टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देते हुए रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर बनाया। 91 रन की इनिंग में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। शिखर ने भी 68 रन में छह चौके और एक छक्का लगाकर टीम को जबरदस्त ओपनिंग दी।

- इसके बाद विराट कोहली, युवराज और पंड्या ने तेजी से रन बनाए और टीम का स्कोर 319 तक पहुंचाया। हसन अली और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला। सबसे खराब बॉलिंग वहाब रियाज ने की, जिन्होंने अपने 8.4 ओवर में 87 रन लुटा दिए।

- जवाब में, पाकिस्तानी बैट्समैन इंडियन बॉलर्स के सामने टिक नहीं सके और पूरी टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन (50 रन, 65 बॉल) ओपनर अज़हर अली ने बनाए।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल