Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

असम गोरखा सम्मेलन की तैयारी डिब्रुगढ़ में,क्या है खास इस बार?

राजु मिश्रा , May 30, 2017, 17:33 pm IST
Keywords: Assam   Moran   Moran news   moraanhaat news   assam state   moran news assam   gorkha sammelan   sammelan tayari   असम   मोरान   डिब्रुगढ़   डिब्रुगढ़ असम   असम समाचार   असम  
फ़ॉन्ट साइज :
असम गोरखा सम्मेलन की तैयारी डिब्रुगढ़ में,क्या है खास इस बार?

मोरानहाट: असम गोरखा सम्मेलन  की डिब्रुगढ़ जिला समिति का 21 वां त्रि-वार्षिक अधिवेशन आगामी 3 तथा 4 जुन को दो दिवसिय कार्यक्रमों के साथ मोरान तिलैई ग्रामीण बाजार प्रेक्षागृह में आयोजित किए जाने की व्यापक तैयारियां की जा रहीं है.

डिब्रुगढ़ जिला समिति अंतर्गत सभी शाखा समितियों के नेतृत्व तथा मोरान छकलिया,नावकटा,राईडांग, तिलैई,मिरिहुला,गजपुरिया शाखा समिति के सौजन्य मोरान की जनता के सहयोग तथा मोरान,टिंगखांग, खोवांग तथा बरबरुवा गोर्खा छात्र संस्था के सहयोग से आयोजित होनेवाले सन्मिलन का शुभारंभ प्रथम दिन प्रात: सामुहिक सफाई, जिला समिति का अंतिम कार्यकारिणी सभा,1 बजे प्रतिनिधियों का पंजीयन से होगा.

शायं 4 बजे प्रतिनिधि शिविर का उदघाटन तथा शायं 6 बजे प्रतिनिधि सभा का शुभारंभ होगा.

रात 9.30 बजे नृत्य,जनगोष्ठिय नृत्य तथा लोक नृत्य स्पर्धा आयोजित की जाएगी,दुसरे दिन प्रात: सामुहिक सफाई,ध्वजारोहण, स्मृति तर्पण, वृक्षारोपण के पश्चात 10.30 बजे सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जाएगी.

1 बजे असम के सामाजिक उन्नयन में गोर्खाओं की भुमिका और अवदान शीर्षक आलोचना चक्र आयोजित की जाएगी.

2.30 बजे जय नारायण नेवार के अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में कई गणमान्य लोग अतिथि के रुप में उपस्थित होंगें.

सभा में केन्द्रिय समिति के प्रशासनिक साधारण सचिव सी.बी. राय निर्निष्ट वक्ता के रुप में वकतव्य रखेंगें, वहीं मोरान महिला महाविद्यालय की प्रतिष्ठापक अध्यक्षा डा. सुख बरुवा स्मृति ग्रंथ का विमोचन करेंगी.

जिला समिति के अध्यक्ष जय नारायण नेवार,कार्यकारी अध्यक्ष मोहन उपाध्याय,सचिव लाल कुमार तामांग,आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेन राय,कार्यकारी अध्यक्ष दीपक परियार तथा संयुक्त सचिव राजीव भुजेल तथा राजेस तामांग ने कार्यक्रमों को सफल बनाने तथा लोगों की उपस्थिति की कामना की है.

अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल