Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मोरान में तालाब में डुबकर दो मेधावी छात्रों के निधन से शोक

राजु मिश्रा , May 28, 2017, 20:00 pm IST
Keywords: assam   assam news   moran   moranhaat   assam   असम   मोरान न्यूज़   असम   असम राज्य   
फ़ॉन्ट साइज :
मोरानहाट: डिब्रुगढ़ जिले के मोरान थानांतर्गत 108 नंबर खोवांग ग्रांट गांव में आज तलाब में नहाने गये दो छात्रों की डुबकर मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई,खेतों के बीच बड़े और गहरे तालाब का निर्माण अबैध भुमि खनन की वजह से बना हुवा था,जिसमें गांव के ही थानेश्वर गोगोई का पुत्र उत्पल गोगोई 13 तथा फटिक लाहन का पुत्र अंकुर लाहन 15 नहाने गये थे.

तालाब में तैरने के दौरान दोनों गहरे पानी में समा गये खेतों में गाय की तलाश में आए एक स्थानिय व्यक्ति द्वारा घटना के बाद शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की मगर तब तक बहुत देर हो चुकि थी दोनों को तालाब से निकालकर तिलैई नगर स्थित चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दोनों तिलैई नगर स्थित लिटिल किंगडाम स्कुल में उत्पल कक्षा सातवीं तथा अंकुर कक्षा नौवीं का छात्र था दोनों मेधावी छात्रों के निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है मोरान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परिक्षण हेतु डिब्रुगढ़ स्थित असम मेडिकल कालेज प्रेषित किया है।
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल