मोरान में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ आंगनबाड़ी कर्मियों का हल्ला बोल

राजु मिश्रा , May 25, 2017, 18:30 pm IST
Keywords: assam   assam news   moran   moranhaat   assam   असम   मोरान न्यूज़   असम   असम राज्य   
फ़ॉन्ट साइज :
मोरान में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ आंगनबाड़ी कर्मियों का हल्ला बोल मोरानहाट:  डिब्रुगढ़ जिले के मोरान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिलैई नगर स्थित खोवांग संहत शिशु उन्नयन विकास सेवा प्रकल्प के दो भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ आज सैकड़ो महिला आंगनबाड़ी कर्मी ने हल्ला बोलते हुए न सिर्फ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन  किया अपितु दोनों भ्रष्ट कर्मचारियों के तस्बीर पर जुते चप्पलों की माला भी पहनाया ।

भारी बरसात के बीच जमकर नारेबाजी करते हुए घंटों कार्यालय को घेरे रखा अखिल असम आंगनबाड़ी कर्मी एवं सहाईका संस्था खोवांग प्रकल्प की अध्यक्षा मयुरी चेतीया बाएलुंग तथा सम्पादिका रिनु बेगम के नेतृत्व में धरने के दौरान मौके पर पहुंचे मोरान राजस्व चक्राधिकारी बिटुपन नेउग तथा मोरान थाना प्रभारी दुलाल महंत ने प्रदर्षनकारियों को समझाबुझा कर प्रदर्षन खत्म करवाया

श्री नेउग के द्वारा मुख्यमंत्री, विभाग, उपायुक्त आदि को स्मारक पत्र प्रेषित कर संस्था ने कर्मी और सहाईकाओं के विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करने के साथ ही भ्रष्ट कर्मचारियों के तबादले और उनपर कार्यवाई की मांग की है । 

संस्था ने विज्ञप्ति के जरिये बताया कि बारंबार आवेदन करने के बाद भी विभाग के कानों पर जुं तक ना रेंगी लेहाजा आज हमने धरना दिया और अब भी मांगे पुरी न की गई तो आगामी 1 जुन को अनिर्दिष्ट काल के लिए उक्त कार्यालय में तालाबंदी, हमारी काम से दुरी, कार्यालय को रिपोर्ट देने से भी दुरी बना लेंगे, इसके पश्चात मोरान राजस्व चक्राधिकारी कार्यालय में अनशन, राष्ट्रिय राजमार्ग अवरोध जैसे कार्यक्रम करेगें.

गौरतलब हो कि भ्रष्टाचार में लिप्त उक्त कार्यालय के कर्मचारी रोमान सैईकिया तथा दिलीप दत्त को गत वर्ष 30 मार्च को भिजिलेंस दल ने गिरफ्तार किया था मगर जमानत पर छुटते ही दोनों पुन: कार्यालय में काम करने लगे.एक तरफ सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व में राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है तथा किसी भी सुरत में भ्रष्टाचार को आश्रय न देने के दावे करते रहे है मगर संस्था के बारंबार मांग के बावजुद भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई न किया जाना मुख्यमंत्री के घोषणा और दावों को झुठला रहा है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल