कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 4 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

जनता जनार्दन डेस्क , May 21, 2017, 18:41 pm IST
Keywords: Army   Infiltration   LOC   Soldier   Indian Soldier   Indian Army   सेना   घुसपैठ   एलओसी   सैनिक   भारतीय सैनिक   भारतीय सेना  
फ़ॉन्ट साइज :
कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 4 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों से 36 घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना ने रविवार को चार आतंकावादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को यह अभियान शुरू हुआ, जब आतंकवादियों का एक जत्था भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।

मुठभेड़ के दौरान रविवार को दो आतंकवादी मारे गए, जबकि भारत का एक जवान शहीद हुआ। सेना ने शनिवार को ही दो आतंकवादियों को मार गिराया था, जबकि दो जवानों की भी मौत हो गई थी।

सूत्रों के अनुसार सुबह छह से सात आतंकियों का एक दल एलओसी पार कर भारतीय सीमा में काफी अंदर तक आ गया। सेना की छह आरआर के जवानों के गश्तीदल ने घुसपैठियों को देखते ही आत्मसमर्पण के लिए ललकारा।

इस पर घुसपैठियों ने जवानों पर फायर कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब आधा घंटा मुठभेड़ के बाद आतंकी वापस गुलाम कश्मीर भाग गए।

आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद होने पर जवानों ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली तो उन्हें वहां एक पिट्ठू बैग व कुछ अन्य सामान मिला। इसके अलावा कुछ खून के धब्बे भी मिले।

सूत्रों ने बताया कि जिस जगह मुठभेड़ हुई वहां से आतंकियों को वापस गुलाम कश्मीर जल्द पहुंचना बहुत मुश्किल है और वह वहीं कहीं जंगल में छिपे हो सकते हैं। इसलिए सेना ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रखा है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल