नक्सल प्रभावित नौगढ़ में चंदौली पुलिस कर रही 'कम्युनिटी पुलिसिंग'

नक्सल प्रभावित नौगढ़ में चंदौली पुलिस कर रही 'कम्युनिटी पुलिसिंग' चन्दौलीः पुलिस अधीक्षक चन्दौली दीपिका तिवारी द्वारा नक्सल प्रभावित थाना नौगढ़ क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय जमसोती तथा गोड़टुटवा में अध्ययनरत बच्चों को 'कम्युनिटी पुलिसिंग' के तहत शिक्षा से सम्बन्धित सामग्रियों जैसे- स्कूली बैग, छाता, कपड़े, कापी, कलम आदि  तथा ग्रामीण क्षेत्र के औरतों को साड़ी आदि का वितरण किया गया।

इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र तथा पुलिस अधीक्षक  चन्दौली ने थाना-नौगढ़ परिसर में चन्दौली पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत संचालित महत्वाकांक्षी परियोजना "लघु कौशल विकास प्रशिक्षण"(SSDP) का भी निरीक्षण किया.

इस मौके पर अधिकारीद्वय ने प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं व समस्याओं आदि की जानकारी ली तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र तथा उनके ट्रेड से सम्बन्धित सम्पूर्ण किट दी गई.

इलेक्ट्रेसियन ट्रेड वालों को इलेक्ट्रिक किट, बारबर ट्रेड वालों को बारबर किट, प्लम्बर ट्रेड वालों को प्लम्बर किट, सिलाई ट्रेड वालों को सिलाई मशीन, बढ़ई ट्रेड वालों को बढ़ई किड तथा ड्राइविंग ट्रेड वालों को ड्राइविंग लाईसेन्स दिया गया.

इस दौरान कुल 78 प्रशिक्षु तथा 6 प्रशिक्षकों को भी उपहार स्वरुप आवश्यक सामग्री वितरित की गई. इस योजना का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नौजवान बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार प्रदान करवाना है, जिससे वो स्वयं स्वावलम्बी बनणॅ के साथ ही अपने घर परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे साथ ही समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकेगें.

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक-आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, क्षेत्राधिकारी चकिया, सीआरपीएफ148 बटालियन के एसी, थाना प्रभारी नौगढ़, थानाध्यक्ष चकरघट्टा आदि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे.
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल