मोरान में श्री-श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव 2017 के भव्य आयोजन की तैयारी

राजु मिश्रा , Apr 06, 2017, 18:24 pm IST
Keywords: moran   assam   assam state   moran news   असम   असम समाचार   हनुमान जयंती   मोरान में जयंती   हनुमान जयंती मोरान   
फ़ॉन्ट साइज :
मोरान में श्री-श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव 2017 के भव्य आयोजन की तैयारी
मोरानहाट: श्री राधाकृष्ण विवाह भवन समिति के तत्वाधान मोरान संगीतमय सुन्दरकाण्ड समिति के सौजन्य तथा श्री राधाकृ्ष्ण भजन मंडली,मारवाड़ी युवा मंच की मोरानहाट शाखा, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मोरानहाट शाखा, मारवाड़ी महिला भजन मंडली,श्री साई सेवा समिति,श्री बालाजी भक्त मंडल,श्री कोकिलेश्वर हनुमान मंदिर समिति, मां शक्ति अराधना समिति,बाबा रामदेव सेवा समिति के सहयोग से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोरान के श्री राधाकृष्ण विवाह भवन एवं श्री राधाकृष्ण मिलन मंदिर प्रांगण में एक दिवसिय कार्यक्रमों के साथ श्री श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव 2017 के भव्य आयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही है.

आगामी 11 अप्रैल को प्रथम चरण में प्रात: 9 बजे से पुजा अर्चना, झंडारोपण, ज्योत प्रज्वलन, आरती, पुष्पांजली, प्रसाद वितरण, द्वितिय चरण में दोपहर 3.15 बजे झांकीमय शोभायात्रा मंदिर परिषर से निकलकर नगर परिक्रमा के पश्चात पुन: मंदिर लौटेगी,तृतीय चरण में साम 6 बजे से ज्योत प्रज्वलन, जन्मोत्सव, भजन संध्या, नृत्य नाटिका, आरती एवं छप्पन भोग तथा प्रसाद आयोजित की जाएगी. ।

 7.15 बजे से आयोजित होनेवाले भजन संध्या में कानपुर से आमंत्रित कलाकारों द्वारा आकर्षक भजन एवं नृत्य नाटिका पेश की जाएगी चतुर्थ चरण में रात्रि 9.15 बजे से बाबा का भण्डारा लगाया जाएगा. 

श्रीराधाकृष्ण विवाह भवन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश गाड़ोदिया, सचिव विनोद भरतिया तथा मोरान संगीतमय सुन्दरकाण्ड आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय मोर तथा सचिव घनश्याम अग्रवाल, जन संपर्क अधिकारी पवन मोर ने उक्त जानकारियां देते हुए व्याभारियों से इस अवसर पर दोपहर 3 बजे से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर कार्यक्रम में भाग लेने और आयोजन को सफल बनाने का आहवान किया है.

 दुसरी तरफ मोरान पुलिस पोईन्ट स्थित श्री सिद्धि हनुमान मंदिर में भी श्री हनुमान जयन्ती के आयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही है,श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सावरमल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद सिंह, संयुक्त सचिव राजु मिश्रा एवं महेश शर्मा ने बताया कि प्रात: 7 बजे धर्म ध्वजारोपण, विशेष पुजा अर्चना, आरती प्रसाद वितरण के पश्चात दोपहर 12 बजे से श्रीबालाजी भक्त मंडल द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.

शायंकाल  6 बजे महाआरती एवं छप्पन भोग के पश्चात साम 7 बजे से स्थानिय कलाकारों द्वारा भजन किर्तन किया जाएगा,इस दौरान मंदिर और प्रतिमा को आकर्षक ढ़ंग से सजाने के साथ ही विशेष विजली सज्जा की जाएगी आयोजकों ने महोत्सव को सफल बनाने हेतु भक्तों से सहयोग एवं उपस्थिति की कामना की है।

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल