मोरान में मारवाड़ी महिला भजन समिति की ओर से गणगौर पूजा पर स्पर्धा आयोजित

मोरान में मारवाड़ी महिला भजन समिति की ओर से गणगौर पूजा पर स्पर्धा आयोजित मोरानहाट: मोरान मारवाड़ी महिला भजन समिति के सौजन्य से अर्चना सुशील पोद्दार के निवास पर कल गणगौर सिंधाड़े का सफल आयोजन किया गया.

राजस्थानी सजावट के बीच शाम को युवतियों और महिलाओं ने एक-दूसरे को मेहंदी लगाने के साथ ही जायकेदार व्यंजनों और स्पर्धाओं का आनंद उठाया.

गणगौर के किरदारों की वेशभूषा स्पर्धा में सुमन चौधरी को प्रथम, गौरी माता की सजावट में कुसुम मित्तल एवं मंजु अग्रवाल को प्रथम, रोवां वाई की सजावट में पुष्पा बेड़िया को प्रथम, कानीराम हेतु सुजाता मिंडिंया को प्रथम तथा मालन की सजावट के लिए रीतु पोद्दार को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया.

चूड़ी स्पर्धा प्रथम रहीं रेखा अग्रवाल ने सभी बहनों को सुहाग सामग्रियां प्रदान कीं. इस अवसर पर बच्चों ने भी उपस्थित रहकर समारोह का आनंद लिया. समारोह के सफल समापन पर समिति अध्यक्षा अर्चना पोद्दार और सचिव सुमन चौधरी ने सभी को धन्यबाद प्रेषित किया.

याद रहे कि मोरान में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन होते रहते हैं.

अन्य रीति-रिवाज लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल