'नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव' 31 मार्च को, राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

'नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव' 31 मार्च को, राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि मोरानहाट: महाबाहु ब्रह्मपुत्र के सम्मान में असम राज्य सरकार द्वारा आयोजित 'नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव' का शुभारंभ आगामी 31 मार्च को एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ गुवाहाटी के फैंसीबाजार स्थित राजाद्वार घाट पर होगा, जिसमें देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे.

आयोजन समिति के पदाधिकारी आनंद प्रकाश तिवारी ने उद्घाटन समारोह की मिनट दर मिनट जानकारी देते हुए बताया कि तय कार्यक्रमों के अनुसार उक्त दिन के 12 बजे द्वार का उदघाटन किया जाएगा.

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित तथा मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के आगमन से पुर्व 2.25 बजे द्वार बंद कर दिए जाएंगे.

2.27 बजे राष्ट्रपति श्री मुखर्जी महोत्सव का उद्घाटन करने के साथ ही ब्रह्मपुत्र पर बनाई गई वित्तचित्र देखेंगे.

2.37 बजे सेना बैंड द्वारा राष्ट्रगान के पश्चात अतिथियों का अभिनंदन किया जाएगा.

2.41 बजे रौशनी की जाएगी, जिसके पश्चात उद्योग, यातायात मंत्री चंन्द्रमोहन पटवारी स्वागत भाषण करेंगे. मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल द्वारा सभा को संबोधित करने के पश्चात राज्यपाल श्री पटवारी तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रपति श्री मुखर्जी सभा को संबोधित करेंगें.

3 बजे राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी महोत्सव के उदघाटन की घोषणा करेंगे तथा इस अवसर पर गुब्बारे उड़ाए जाएंगे. शिक्षा एवं स्वास्थ मंत्री हिमंत विश्व शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रेषित किए जाने के पश्चात पुन: सेना बैंड राष्ट्रगान गाएगी.

3.17 बजे राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के रवाना होने के पश्चात  एसडीआर एफ पानी का अनुशीलन तथा ब्रह्मपुत्र में खेलों का प्रदर्शन करेगी.

शाम 5.18 बजे ब्रह्मपुत्र की आरती आयोजित की जाएगी.

5.33 बजे ब्रह्मपुत्र पर फिल्म का प्रदर्शन, 5.50 बजे जयन्त सोनोवाल और दल ड्रम्स का प्रदर्शन करेंगें.

6 बजे राज्य के विभिन्न जनगोष्ठीय और लोकनृत्यों के प्रदर्शन के पश्चात मशहुर गायक पापन संगीत की समा बांधेंगें.

8.07 बजे पटाखों के प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन किया जाएगा.

आयोजन समिति के पदाधिकारी आनंद प्रकाश तिवारी ने नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव को सफल बनाने हेतु सभी के सहयोग और उपस्थिति की कामना की है. उनके मुताबिक उद्घाटन समारोह के अलावा यह उत्सव ४ अप्रैल तक चलता रहेगा.
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल