![]() |
![]() |
एमसीडी चुनावों में भाजपा मौजूदा पार्षदों को नहीं देगी टिकट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 14, 2017, 20:12 pm IST
Keywords: MCD polls NDMC poll Civic body polls Delhi BJP chief Manoj Tiwari BJP councillors BJP ticket Civic body polls दिल्ली एमसीडी चुनाव मनोज तिवारी एमसीडी चुनाव भाजपा टिकट
![]() एमसीडी चुनावों के लिए 22 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 25 अप्रैल को परिणाम आएंगे. 27 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगे. मनोज तिवारी बोले कि बीजेपी परिवारवाद के खिलाफ है, हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली हमारे इस निर्णय को मानेगी. उन्होंने कहा कि हमारे इस फैसले से मौजूदा पार्षदों को तकलीफ होगी, लेकिन हम नये चेहरों को मौका देना चाहते हैं. वहीं केजरीवाल के ईवीएम पर सवाल उठाने पर तिवारी बोले कि पहले केजरीवाल उस मशीनों को हटवा दें जिससे उनको 70 में से 67 सीटें मिली थी. बीजेपी के इस फैसले पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि बीजेपी के पार्षद रो रहे हैं, उनकी पार्टी यह खुद मान रही है कि उन्होंने कुछ काम नहीं किया है इसलिए उनके टिकट को काटा जा रहा है. माकन ने कहा कि हमें भरोसा है कि हमारे पार्षदों ने काम किया है इसलिए हम उन्हें चुनाव में उतार रहे हैं. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|