Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बाबरी विध्वंस मामला : लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती समेत 13 नेताओं पर चल सकता है केस, सुप्रीम कोर्ट ने दिया संकेत

बाबरी विध्वंस मामला : लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती समेत 13 नेताओं पर चल सकता है केस, सुप्रीम कोर्ट ने दिया संकेत नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद विध्वस मामले पर आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह समेत 13 भाजपा के नेताओं पर रुका हुआ मुकदमा लखनऊ की विशेष अदालत में चलाया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की उस अर्जी पर यह बात कही है जिसमें सभी बीजेपी नेताओं के खिलाफ तकनीकि आधार पर आरोप खारिज करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अपील दाखिल की गयी है. ऐसी ही एक अपील हाजी महबूब नाम के शख्स की तरफ से भी दायर की गयी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने विध्वंस मामले की सुनवाई में देरी पर भी चिंता जताई है. कोर्ट ने कहा कि रायबरेली और लखनऊ में मामलों की सुनवाई को एक किया जा सकता है जिसकी सुनवाई लखनऊ की विशेष अदालत में की जा सकती है.

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अलग-अलग एफ आईआर में अलग अलग चार्जशीट दाखिल की गयी थी. जिसमें एक चार्जशीट में 120 बी यानि षडयंत्र नहीं लगाया गया था. सभी आरोपी बीजेपी नेताओं ने इसी को आधार बनाते हुए हाईकोर्ट से राहत ले ली थी.

सुप्रीम कोर्ट 22 मार्च को पूरे मामले पर सुनवाई करेगी.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल