![]() |
![]() |
हाफिज सईद का दाऊद इब्राहिम कनेक्शन
जनता जनार्दन डेस्क ,
Mar 03, 2017, 19:11 pm IST
Keywords: Jammu kashmir violence Jamat-ud-Dawa Hafiz Saeed Dawood jihad connection Dawood Ibrahim Burhan Wani हाफिज सईद दाऊद इब्राहिम कनेक्शन हाफिज सईद कनेक्शन हाफिज सईद का दाऊद इब्राहिम कनेक्शन दाऊद इब्राहिम
![]() इस रैली में तल्हा लोगों से पूछता है कि क्या वो पुलिस, जज या डॉक्टर बनेंगे। जवाब में भीड़ कहती है न पुलिस बनेंगे...न कलेक्टर बनेंगे...न वकील बनेंगे... इसके बाद तल्हा फिर पूछता है कि क्या वो दाऊद की तरह बनना चाहते हैं। जिसके जवाब में भीड़ कहती है कि हां हम दाऊद बनेंगे। रैली में शामिल लोग ये भी कहते हैं कि हम बुरहान वानी बनेंगे। वीडियो के सामने आने के बाद जांच एजेंसिया डी कंपनी और जमात-उद-दावा के बीच किसी कनेक्शन की तफ्तीश में जुटी है। उल्लेखनीय है कि 1993 में हुए मुंबई धमाकों के बाद से दाऊद इब्राहिम कराची में रह रहा है। हालांकि पाकिस्तानी सरकार इस बात से इनकार करती आई है। |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|