Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

इंटरसेप्टर के कामयाब टेस्ट से भारत 5 देशों के क्लब में शामिल: मोदी ने दी बधाई

जनता जनार्दन डेस्क , Mar 02, 2017, 13:25 pm IST
Keywords: Prime Minister Narendra Modi  
फ़ॉन्ट साइज :
इंटरसेप्टर के कामयाब टेस्ट से भारत 5 देशों के क्लब में शामिल: मोदी ने दी बधाई नई दिल्ली: देश में बनी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल के कामयाब टेस्ट पर नरेंद्र मोदी ने साइंटिस्ट्स को बधाई दी है। मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, ''बैलेस्टिक मिसाइल के कामयाब टेस्ट के लिए शुभकामनाएं। इससे हमारी डिफेंस कैपेसिटी बढ़ेगी। भारत अब 5 देशों के ऐसे क्लब में शामिल हो गया है, जिनके पास यह ताकत है। ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है।'' बता दें कि 20 दिन के भीतर ही इस मिसाइल का दूसरा टेस्ट बुधवार को किया गया था। 4 मिनट में ही इंटरसेप्टर ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर टारगेट को हिट किया। ओडिशा कोस्ट पर हुआ टेस्ट..

- डिफेंस अफसरों के मुताबिक, ''ये मिसाइल कम ऊंचाई में भी दुश्मन की मिसाइलों को मार गिरा सकती है। इससे देश का मल्टी लेयर डिफेंस सिस्टम मजबूत होगा। टू-लेयर्स बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम के डेवलपमेंट की दिशा में ये एक अहम कामयाबी है।'
'
- ''महीने भर में यह मिसाइल का दूसरा टेस्ट है। इसमें कम ऊंचाई पर मिसाइल की इंटरसेप्टर कैपेसिटी देखी गई। इसके लिए चांदीपुर टेस्ट फायरिंग रेंज से बुधवार सुबह 10.10 बजे पृथ्वी मिसाइल से टारगेट छोड़ा गया।''
- ''इसके 4 मिनट के अंदर ही अब्दुल कलाम आइलैंड पर तैनात एडवांस एयर डिफेंस (AAD) की इंटरसेप्टर मिसाइल ने रडार से टारगेट को डिटेक्ट कर लिया। इसे बंगाल की खाड़ी के ऊपर आसमान में हिट कर दिया।''
20 दिन पहले ही हुआ था टेस्ट

- 11 फरवरी को इंटरसेप्टर ने धरती से 50 km ऊपर (ज्यादा ऊंचाई) अपने टारगेट को हिट कर दिया था। अब ये कम ऊंचाई में भी कामयाब रही है।
- इससे पहले 15 मई 2015 को भी इंटरसेप्टर मिसाइल का कम ऊंचाई पर टेस्ट किया जा चुका है।

- इंटरसेप्टर की लंबाई 7.5 मीटर है। इसमें हाईटेक नेविगेशन सिस्टम लगा है। मिसाइल के पास खुद का मोबाइल लॉन्चर भी है।
अन्य विज्ञान-तकनीक लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल