एग्जिट पोल पर भारत निर्वाचन आयोग का रोक: जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत

अमिय पाण्डेय , Feb 27, 2017, 19:29 pm IST
Keywords: chandauli   exit poll   chandauli news   kumar prashant ias   ias chandauli   prashant  
फ़ॉन्ट साइज :
एग्जिट पोल पर भारत निर्वाचन आयोग का रोक: जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत
चन्दौली:  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन व मतदान के एक दिन पूर्व अर्थात दिनांक 07 मार्च 2017 एवं 08 मार्च 2017 को समाचार पत्रों में राजनैतिक दलों द्वारा दिये गये विज्ञापन को बिना एम0सी0एम0सी0 से प्री-सर्टिफिकेशन कराये उनके प्रकाशन पर रोक लगा दी गयी है

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का संचालन करने तथा प्रिन्ट/ इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरिके से उसका प्रसार करने पर प्रतिबन्धित होगा.

इसके अतिरिक्त मतदान की समाप्ति की नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घण्टांे के दौरान किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी ओपीनियन पोल या अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन सम्बन्धी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध होगा। 
अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल