Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

नहीं छपेंगे एक हजार के नए नोट, एटीएम में 'नो कैश' पर सरकार गंभीरः शक्तिकांत दास

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 22, 2017, 13:18 pm IST
Keywords: Economic Affairs Secretary   Shaktikanta Das   Rs 1000 note   New Rs 1000 note   RBI   आर्थिक मामलों के सचिव   शक्तिकांत दास   1000 हजार के नए नोट   एटीएम  
फ़ॉन्ट साइज :
नहीं छपेंगे एक हजार के नए नोट, एटीएम में 'नो कैश' पर सरकार गंभीरः शक्तिकांत दास नई दिल्ली: एक हजार के नोटों को दोबारा जारी करने के कयासों पर आज सरकार ने विराम लगा दिया है. सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक हजार रुपये का नोट लाने की उसकी कोई योजना नहीं है. इस समय उसका ध्यान निम्न मूल्यवर्ग के नोटों का उत्पादन बढाना और उनको बाजार में उतारने की है.

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज यह जानकारी देते हुये यह भी कहा कि एटीएम में नकदी की कमी की शिकायतों पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह जरुरत से ज्यादा ध्यान नहीं निकालें.

शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया, ‘‘1,000 रुपये का नोट लाने की योजना नहीं है. 500 रुपये और निम्न मूल्यवर्ग के दूसरे नोटों के उत्पादन, आपूर्ति पर ध्यान दिया जा रहा है.'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, कि एटीएम में नकदी समाप्त होने की शिकायतों पर ध्यान दिया जा रहा है. लोगों से आग्रह है कि उतनी ही नकदी निकालें जितने की वास्तव में जरुरत है. कुछ लोगों द्वारा अधिक निकासी दूसरों को इससे वंचित रख सकती है.'

उल्लेखनीय है कि मीडिया के एक वर्ग में सरकार द्वारा 1,000 रुपये का नोट जल्द जारी किये जाने का समाचार दिया गया है. इसमें कहा गया है कि सरकार जल्द ही 1,000 रुपये का नोट जारी करेगी, इसके लिये तैयारियां शुरु हो गईं हैं.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह कहा था कि बंद किये गये 500, 1,000 रुपये के नोटों के स्थान पर नये नोटों को जारी करने का काम ‘करीब करीब सामान्य हो चला है.'

रिजर्व बैंक दैनिक आधार पर आपूर्ति स्थिति पर नजर रखे हुये है. सरकार ने कालाधन, नकली नोट और आंतकवादियों को किये जाने वाले वित्तपोषण पर अंकुश लगाने के ध्येय से 8 नवंबर 2016 को उस समय चलन में रहे 500 और 1,000 रुपये के नोटों को एक झटके में अमान्य कर चलन से बाहर कर दिया था.
अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल