उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: पहले चरण में करीब 63 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: पहले चरण में करीब 63 प्रतिशत मतदान नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर 5 बजे तक छुटपुट घटनाओं के बीच औसतन करीब 63 प्रतिशत वोट पड़े. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार पहले चरण में मतदाताओं ने काफी जोश-ओ-खरोश से मतदान किया.

इस चरण में 2,60,17,128 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. पहले चरण में 839 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हुई. पहले चरण के मतदान की जानकारी देते हुए उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने कहा कि पहले चरण में कुल 2, 60,17,128 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 1,42,76,128 पुरुष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं. मतदान के लिए 14,514 मतदान केंद्र बनाए गए.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 839 प्रत्याशी हैं. इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 77 है. मतदेय स्थलों पर 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. 2,857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.

टी. वेंकटेश ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 826 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई. इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी तथा 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. मतदान केंद्रों पर 124528 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई.उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 62 जनरल ऑब्जर्वर, 19 व्यय प्रेक्षकों एवं 10 पुलिस ऑब्जर्वरों की तैनाती की गई. (ये हैं खास सीटें)

@5.00 - करीब 63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

@3.55 - पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 52.9 प्रतिशत मतदान

@2.52 - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पहले चरण के लिए पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर आज दोपहर 2 बजे तक छुटपुट घटनाओं के बीच औसतन करीब 45 प्रतिशत वोट पड़े.

@1.48 - पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.4 प्रतिशत मतदान

@1.21 - केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, पहले चरण में हम आगे हासिल कर रहे हैं

@12.06 - पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 24.5 प्रतिशत मतदान हुआ

@11.58- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सिर्फ बीएसपी ही यूपी में आदर्श सरकार दे सकती है. कांग्रेस-सपा और बीजेपी लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं

@11.37- केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में मतदान किया

@11.23 - खबर है कि बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम के भाई को पोलिंग बूथ पर पिस्टल ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. संगीत सोम सरधना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. यह मेरठ जिले में आती है, लेकिन लोकसभा मुजफ्फरनगर लगती है. यहां भाजपा के चर्चित संगीत सोम विधायक हैं. संगीत सोम मुजफ्फनगर दंगों के दौरान चर्चा में आए.

@10.12 - यूपी में सुबह 9 बजे तक 10.56 प्रतिशत मतदान हुआ

@10.05 - सुबह 9 बजे तक फ़िरोज़ाबाद जिले में कुल 11% मतदान. शिकोहाबाद-10%; जसराना-9%; टूंडला-10%; सिरसागंज-11%.

@9.59 - सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत - अलीगढ़ 10.5%, बुलंदशहर 12%, मुजफ्फरनगर 15%

@9.28- गाजियाबाद के लोनी बूथ पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग वोटरों को मतदान के बाद माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया

@9.21 - मेरठ : बीजेपी के सरधाना से उम्मीदवार संगीत सोम ने वोट किया. संगीत सोम का नाम मुजफ्फरनगर दंगों में भी सामने आया था...
अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल