अमूल्‍य पटनायक दिल्‍ली के नए पुलिस कमिश्‍नर

अमूल्‍य पटनायक दिल्‍ली के नए पुलिस कमिश्‍नर नई दिल्‍ली: 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अमूल्‍य पटनायक अब दिल्‍ली के नए पुलिस कमिश्‍नर होंगे. सरकार ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. पटनायक सीबीआई प्रमुख बन चुके आलोक वर्मा की जगह लेंगे.

वर्मा के जाने के बाद से ही दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर की कुर्सी खाली थी और नए नाम का चुनाव करने के लिए कोशिशें चल रही थीं.

फिलहाल पटनायक दिल्‍ली पुलिस में स्‍पेशल कमिश्‍नर(जनरल एडमिनिस्‍ट्रेशन) के पद पर तैनात हैं. ओडिशा के रहने वाले पटनायक के नाम कई महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज हैं. जब वे जॉइंट कमिश्‍नर ऑफ पुलिस ऑपरेशन रहे तब क्राइम इन्‍वेस्टिगेशन नई ऊंचाइयों पर पहुंचा.

मुंबई ब्लास्ट केस में दो लाख के आरोपी बदमाश को अरेस्ट करने का श्रेय उन्हीं को जाता है. इसके अलावा सरिता विहार में स्कूली बच्ची की किडनैपिंग केस को उन्होंने 12 घंटों के भीतर हल कर कुख्यात असगर गैंग के गैंगस्टरों मोहन उर्फ डॉन और महक सिंह को गिरफ्तार किया था.
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल