Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

रोहित शेखर बीजेपी में शामिल, बेटे के साथ एनडी तिवारी ने भी की शाह से मुलाकात

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 18, 2017, 20:37 pm IST
Keywords: Rohit Shekhar   Congress leader   Narayan Dutt Tiwari   Congress veteran   ND Tiwari   BJP   रोहित शेखर   नारायण दत्त तिवारी   भाजपा  
फ़ॉन्ट साइज :
रोहित शेखर बीजेपी में शामिल, बेटे के साथ एनडी तिवारी ने भी की शाह से मुलाकात नई दिल्ली: एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली. नेता नारायण दत्त तिवारी (91) और उनके बेटे रोहित शेखर ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की.

बताया जा रहा है कि तिवारी अपने बेटे रोहित के लिए उत्तराखंड के कुमाऊं रीजन से टिकट चाह रहे हैं, जिसके लिए बीजेपी तैयार हो गई है.

रोहित बोले-कांग्रेस ने मेरे पिता को भुला दिया..
- रोहित शेखर ने कहा, "उनके पिता को कांग्रेस ने कभी भी सम्मान नहीं दिया। उन्हें पूरी तरह भुला दिया गया."
- इससे पहले 16 जनवरी को 40 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद उत्तराखंड के दिग्गज नेता और प्रदेश के सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे संजीव के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे.
- अपने करियर में हर बार एमएलए और कैबिनेट मंत्री रहने के अलावा, आर्य ने 8 साल तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद भी संभाला था. वह प्रदेश की पहली निर्वाचित विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे.

तीन बार यूपी और एक बार उत्तराखंड के सीएम रहे हैं तिवारी
- 91 साल के एनडी तिवारी अविभाजित उत्तर प्रदेश के तीन बार सीएम रह चुके हैं.
-2002 में उत्तराखंड स्टेट बनने के बाद वह 2002 से 2007 तक इस राज्य के भी सीएम रहे.
- 1986-1987 में वे राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री थे.
- 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे. 2009 में एक सेक्स स्कैंडल में नाम आने पर उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा.

रोहित शेखर एनडी तिवारी और उज्ज्वला शर्मा के बायोलॉजिकल बेटे हैं
- 2013 में शेखर ने एक पैटरनिटी सूट कोर्ट में दायर किया था. इसमें दावा किया गया था कि रोहित के बायोलॉजिकल पेरेंट्स नारायणदत्त और उज्ज्वला शर्मा हैं.
- शुरुआत में डीएनए टेस्ट से इनकार करने के बाद तिवारी इसके लिए तैयार हो गए थे.
- टेस्ट रिजल्ट में रोहित का तिवारी का बायोलॉजिकल बेटा होना साबित हुआ था.
- 2014 में दिल्ली हाईकोर्ट ने एक ऑर्डर पास कर शेखर को एनडी तिवारी का बायोलॉजिकल बेटा घोषित कर दिया था.
- 22 मई 2014 को तिवारी ने उज्ज्वला शर्मा से शादी कर ली.
अन्य राजनीतिक दल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल