Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

राजाजी हॉल पहुंचे पीएम मोदी, जयललिता को दी अंतिम श्रद्धांजलि

राजाजी हॉल पहुंचे पीएम मोदी, जयललिता को दी अंतिम श्रद्धांजलि चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजाजी हॉल पहुंच कर मंगलवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम 4:30 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मरीना बीच पर किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने भी उनके निधन पर एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

वहीं राज्य सरकार ने सात दिन के शोक की घोषणा की है। राज्य के सभी स्कूल और कालेज तीन दिनों तक बंद रहेंगे। उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी राजाजी हॉल पहुंचेंगे। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडूू ने भी वहां पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन के बाद 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया रविवार शाम को उन्हें जबरदस्त कार्डियक अटैक पड़ा था, जिसके बाद उनके बचने की उम्मीद कम हो गई थी। आखिरकार 73 दिनों तक जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही लाखों की प्यारी 'अम्मा' सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे जिंदगी की जंग हार गईं।

दोपहर 1:40 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजाजी हॉल पहुंच कर जयललिता को दी अंतिम श्रद्धांजलि ।

दोपहर 12:00 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे।

सुबह 11:15 बजे- सिंगापुर के विदेश विवियन बालाकृष्णन ने दी जयललिता को श्रद्धांजलि। अंतिम संस्कार में होंगे शामिल।

सुबह 11:12 बजे- जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया।

सुबह 11:12 बजे- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जयललिता केे निधन पर जताया दुख।

सुबह 11:15 बजे- कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने जयललिता को बताया 'चमकता सितारा'

सुबह 11:10 बजे- लोकसभा स्थगित

सुबह 11:00 बजे- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बताया अपूर्णीय क्षति, बताया देश को बड़ा नुकसान।

सुबह 10:45 बजे- तमिल एक्टर ममूटी ने जयललिता को बताया 'आयरन लेडी'।

सुबह 10:40 बजे- मरीना बीच पर अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां शुरू।

सुबह 10:38 बजे- केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने जयललिता को दी अंतिम श्रद्धांजलि।

सुबह 10:20 बजे- डीएमके नेता स्टालिन ने दी जयललिता को श्रद्धांजलि।

सुबह 10:15 बजे- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जयललिता की मौत पर जताया दुख बताया अपूर्णीय क्षति।

सुबह 10:10 बजे- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जयललिता की मौत पर जताया दुख।

सुबह 10:00 बजे- राज्य सभा स्थगित

सुबह 9:15 बजे- पीएम मोदी चेन्नई के लिए रवाना।

जयललिता के अस्पताल में दाखिल होने के बाद से अब तक 73 दिनों का घटनाक्रम

सुबह 9:05 बजे- चेन्नई समेत कोयबंतूर की सभी दुकानें बंद, सड़कें भी सुनसान।

सुबह 9:बजे- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचेंगे।

सुबह 8:55 बजे- जयललिता के सम्मान में केरल में एक दिन का शोक घोषित। सभी स्कूल, कालेज और सरकारी दफ्तर बंद।

सुबह 8:50 बजे- उत्तराखंड, कर्नाटक और बिहार में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा।

सुबह 8:42 बजे- राज्य के सभी स्कूल कॉलेज बंद।

सुबह 8:40 बजे: जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगोड़ा।

सुबह 8:00 बजे - जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने चेन्नई जाएंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी।

सुबह 7:25 बजे- वेंकैया नायडू ने जयललिता को दी अंतिम श्रद्धांजलि

सुबह 7:00 बजे- राजाजी हॉल में जयललिता के समर्थक और नेताओं का पहुंचना जारी, पनीरसेल्वम जयललिता के पार्थिव शरीर के पास मौजूद।

सोमवार देर रात का घटनाक्रम

- राज्य सरकार ने सात दिन के शोक की घोषणा की है। राज्य के सभी स्कूल और कालेज तीन दिनों तक बंद रहेंगे।

- पनीरसेल्वम के साथ करीब तीस विधायकों ने नेे ली मंत्री पद की शपथ।

- जयललिता के निधन के बाद करीब ड़ेढ बजे पनीरसेल्वम नेे ली मुख्यमंत्री पद की शपथ।

- जयललिता का निधन।

- रात करीब 10:30 बजे अपोलो अस्पताल की तरफ से जयललिता की स्थिति पर मेडिकल बुलेटिन जारी। हालत गंभीर।

- जयललिता के समर्थकों पर अपोलो अस्पताल के बाहर पुलिस ने किया लाठी चार्ज।

- अपोलाे अस्पताल के बाहर उमड़ा जन सैलाब, हर तरफ जयललिता के लिए प्रार्थना का दौर जारी।

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल