Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पुराने नोट लेकर बैंक पहुंचीं PM मोदी की मां हीराबेन, 4500 रु. बदलवाए

जनता जनार्दन डेस्क , Nov 15, 2016, 12:56 pm IST
Keywords: प्रधानमंत्री मां   नरेंद्र मोदी मां   हीराबेन   PM Modi mother   Currency ban  
फ़ॉन्ट साइज :
पुराने नोट लेकर बैंक पहुंचीं PM मोदी की मां हीराबेन, 4500 रु. बदलवाए गांधीनगर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मंगलवार को अपने पास जमा किए पुराने नोट को बदलवाने के लिए खुद बैंक पहुंचीं. गांधीनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में पीएम की मां ने 4500 रुपये बदलवाए.

गौरतलब है कि पांच सौ और हजार के नोटों को गैर कानूनी ठहराए जाने के बाद देश भर में इस मुद्दे पर चर्चा गर्म है. विपक्षी दल केंद्र पर आम लोगों के सामने आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए हमलावर हैं, तो वहीं लंबी कतारों में खड़े लोग व्यवस्था की शिकायत कर रहे हैं.

ऐसे हालात में पीएम की मां का खुद बैंक जाकर नोट बदलवाना एक बड़ा संदेश है कि सभी को सरकार के इस फैसले का समर्थन करना चाहिए. बताया जा रहा है कि बैंक ने पीएम की मां को दो हजार के नोट और 10-10 की गड्डी दी है.

हीराबेन के साथ उनके बेटे पंकज मोदी थे. बैंक आकर हीराबेन वरिष्ठ नागरिकों की लाइन में खड़ी हुईं और अपनी बारी आने पर उन्होंने पैसे बदलवाए. हीराबेन का खुद बैंक आकर पैसे बदलवाना इस बात का प्रतीक माना जा रहा है कि वे अपने बेटे के हर फैसले के साथ खड़ी हैं.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल