फिल्म 'अन्ना: किसन बाबू राव हजारे' दिल्ली में टैक्स फ्री

फिल्म 'अन्ना: किसन बाबू राव हजारे' दिल्ली में टैक्स फ्री मुंबई: भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे की बायोपिक फिल्म अन्ना: किसन बाबू राव हजारे को दिल्ली सरकार ने कर मुक्त कर दिया है. यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता वाले कमिटी ने इस फिल्म को राजधानी दिल्ली में कर मुक्त करने का फैसला लिया है.

आपको बता दे कि फिल्म अन्ना का निर्देशन शशांक उदपुकार ने किया है. पहले शशांक फिल्म में आमिर खान को लेना चाहते थे, लेकिन आमिर खान के अपनी फिल्म दंगल में बीजी होने के कारण उन्होंने फिल्म में अन्ना का किरदार निभाने का फैसला खुद कर लिया.

फिल्म में बताया गया है कि कैसे बाबू राव हजारे अन्ना हजारे बन गया. कैसे एक समय शराब पीने वाला आर्मी ऑफिसर बाद में एक समाजसेवी बन गया.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल