Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मोदी का गुजरात दौरा, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी गिरफ्तार

मोदी का गुजरात दौरा, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी गिरफ्तार अहमदाबाद: ऊना पीडि़तों के लिए आवाजा उठाने वाले दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को गुजरात पुलिस ने एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है। मेवाणी के साथ 200 कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। जिग्नेश मेवानी दिल्ली में दलित स्वाभिमान संघर्ष रैली में शामिल होकर अहमदाबाद लौट रहे थे।

जिग्नेश मेवानी ऊना दलित अत्याचार के खिलाफ पूरे देश में हुए दलितों के विरोध प्रदर्शन का चेहरा बने थे। खबरों के मुताबिक जिग्नेश की गिरफ्तारी पीएम मोदी के गुजरात दौरे को देखते हुए की गई है।

उधर, रिहाई मंच ने ऊना दलित अत्याचार लड़त समिति के संयोजक जिग्नेश मेवाणी को दिल्ली से लौटते हुए गुजरात पुलिस द्वारा अवैध हिरासत में लिए जाने को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए तत्काल दलित आंदोलन के नेता की रिहाई की मांग की है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में रिहाई मंच प्रवक्ता शाहनवाज आलम ने कहा कि दिल्ली में दलित स्वाभिमान संघर्ष रैली में जिग्नेश मेवाणी के 1 अक्टूबर को रेल रोको के ऐलान से घबराई मोदी सरकार ने मेवाणी को गिरफ्तार करवाकर अपनी दलित विरोधी राजनीति को एक बार फिर से उजागर किया।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल