Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कपिल शर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, MNS ने दर्ज कराई शिकायत!

जनता जनार्दन डेस्क , Sep 12, 2016, 18:56 pm IST
Keywords: MNS Kapil Sharma   Kapil Sharma   BMC Kapil Sharma   कपिल शर्मा   बीएमसी   महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना   मुंबई नगरपालिका  
फ़ॉन्ट साइज :
कपिल शर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, MNS ने दर्ज कराई शिकायत! मुंबई: बीएमसी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने संबंधी ट्वीट करके विवाद खड़ा करने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की दिक्कतें बढ़ती नजर आ रही हैं. राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना (MNS) ने निकाय कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर चुप रहने और भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज करायी है.

कपिल शर्मा ने पिछले सप्ताह बीएमसी के एक अधिकारी द्वारा पांच लाख रूपए का रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था. इसके बाद स्थानीय निकाय ने दावा किया कि अभिनेता ने ना सिर्फ अपने वर्सोवा कार्यालय में बल्कि गोरेगांव स्थित अपने बंगले में भी भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन किया है.

मुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) में MNS के नेता संदीप देशपांडे ने आज वर्सोवा थाने में कपिल शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच का आदेश देने की मांग की है.

देशपांडे ने कहा, ‘‘हां, मैंने अपने वकील की मदद से वर्सोवा थाने में कॉमेडियन कपिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 176 के तहत शिकायत दर्ज करायी है क्योंकि उन्होंने कथित रिश्वतखोरी के मामले पर चुप्पी साधे रखी, किसी से शिकायत नहीं की और नाही संबंधित अधिकारियों को सूचित किया.’’

देशपांडे के वकील द्वारा दी गयी शिकायत की प्रति में कहा गया है, चूंकि बीएमसी अधिकारी भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 21 के तहत सरकारी कर्मचारी हैं और यदि वे रिश्वत मांगते हैं तो वह सीआरपीसी की धारा 39 के तहत अपराध है.

शिकायत में कहा गया है कि साथ ही यह व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह सरकारी कर्मचारी के खिलाफ संबंधित प्राधिकार के पास शिकायत दर्ज कराए, यदि वह धारा 176 के तहत अपना कर्तव्य पूरा करने में असफल रहता है तो, यह अपराध है.

देशपांडे ने कहा, ‘‘इस मामले में कपिल शर्मा ने जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार नहीं किया और अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहे. इसलिए, मैंने पुलिस अधिकारियों से मेरी शिकायत के आधार पर FIR दर्ज करने तथा उन्हें आगे की जांच के लिए बुलाने की मांग करता हूं.’’

इसके अलावा MNS की महासचिव शालिनी ठाकरे अपने समर्थकों सहित आज अंधेरी के तहसीलदार कार्यालय में गयीं और संबंधित अधिकारियों से मांग की कि मैनग्रोव जंगलों को कथित रूप से नष्ट करने के आरोप में कपिल शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करें.

शालिनी ने कहा, ‘‘हमने हास्य कलाकार के खिलाफ तहसीलदार और वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज करायी है ताकि मामले में विस्तृत जांच हो सके. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकप्रिय लोगों को विशेष सुविधा दी जाती है और वे अकसर कानून को अपने हाथों में ले लेते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने अध्यक्ष की मांगों के अनुसार, संबंधित अधिकारी ‘पंचनामा’ भरकर मामले की रिपोर्ट वर्सोवा पुलिस को सौंपने वाले हैं. हम इस मुद्दे को इसके तर्कपूर्ण अंजाम तक ले कर जाएंगे.’’ विपक्षी दल कांग्रेस ने इस शिकायत का इस्तेमाल बीजेपी और शिवसेना पर निशाना साधने के लिए किया. हालांकि शिवसेना ने कपिल शर्मा को चुनौति दी है कि वह रिश्वत मांगने वाले अधिकारी का नाम सार्वजनिक करें.

क्या है मामला?

आपको बता दें कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके कपिल ने ट्वीट किया था कि वो बीते पांच साल से 15 करोड़ टैक्स भरते हैं लेकिन उनसे बीएमसी वाले 5 लाख की घूस मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें ऑफिस बनवाना है. इसके बाद पीएम मोदी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’
इसके बाद कपिल ने एक और ट्वीट किया है जिसमें वह साफ-साफ विवादों से बचने की कोशिश करते नज़र आएं. कपिल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने कुछ लोगों के भ्रष्टाचार पर आवाज उठाई थी जिसे मैंने खुद भुगता है. किसी भी राजनीतिक दल पर यह आरोप नहीं है चाहे वह बीजेपी हो, शिवसेना हो या एमएनएस.’
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल