Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

रियो ओलिंपिक 2016: निशानेबाज अपूर्वी, अयोनिका ने किया निराश

रियो ओलिंपिक 2016: निशानेबाज अपूर्वी, अयोनिका ने किया निराश रियो डी जेनेरियोः भारत की अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पॉल शनिवार को 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा के क्वार्टर-फाइनल में जगह नहीं बना सकीं.

ओलिंपिक शूटिंग सेंटर में आयोजित क्वालीफिकेशन राउंड में अपूर्वी को 411.6 अंकों के साथ 34वां और अयोनिका को 403.0 अंकों के साथ 51 निशानेबाजों के बीच 47वां स्थान मिला.

पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा ले रहीं अयोनिका को तो पेनाल्टी भी देना पड़ा. उन्होंने पहले सीरीज में 102, दूसरी सीरीज में 104.5, तीसरी सीरीज में 102.5 और चौथी सीरीज में 94.0 अंक हासिल किए.

आयोनिका ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत जीता था.

दूसरी ओर, 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली अपूर्वी ने पहली सीरीज में 104.2, दूसरी सीरीज में 102.7, तीसरी सीरीज में 103.3 और चौथी सीरीज में 101.4 अंक हासिल किए.

चीन की ली डियू ने 420.7 अंकों के साथ नया विश्व रिकार्ड कायम किया.
अन्य ओलिंपिक लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल