Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पाकिस्तानी सेलेब्रिटी कंदील बलोच की हत्याः भाई को बर्दाश्त नहीं हुआ बहन का खुलापन

पाकिस्तानी सेलेब्रिटी कंदील बलोच की हत्याः भाई को बर्दाश्त नहीं हुआ बहन का खुलापन इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेलेब्रिटी कंदील बलोच की मुल्तान में हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक उनके भाई वसीम (30) ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.

भाई फेसबुक पोस्ट और वीडियो को लेकर कंदील को धमकियां दे रहा था. वो मॉडलिंग छोड़ने के लिए भी उन पर दबाव बना रहा था.

बलोच अक्सर क्रिकेट से जुड़े बयानों के लिए चर्चा में रहती थीं. हाल ही में उनकी दो शादियों की बात सामने आने से भी परिवार नाराज था.

शुरुआती रिपोर्ट में कंदील को गोली मारी जाने की बात कही जा रही थी. लेकिन, अब पुलिस का कहना है कि उनका गला दबाया गया है. पुलिस ने उसके पैरेंट्स को कस्टडी में ले लिया है.

कंदील के पिता अजीम ने पुलिस को दिये स्टेटमेंट में कहा, जिस वक्त उनकी बेटी की हत्या की गई वह घर पर ही थे. उन्होंने बताया कि कंदील का भाई वसीम और मां भी घर पर सो रहे थे.

अजीम ने बताया कि जब वसीम कंदील की गला दबाकर हत्या कर रहे थे वह घर पर सो रहे थे. उसके बाद वह सीढि़यों से नीचे पहुंचे तो बेटी के शव को देखकर दंग रह गए. उन्होंने उसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी.

महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम

- पुलिस को दिए स्टेटमेंट में उनके पैरेंट्स ने बताया कि हत्या के वक्त वे छत पर सो रहे थे. जबकि, कंदील नीचे सो रही थी.
- हाल ही में पाकिस्तानी इमाम के साथ कंदील का सेल्फी वीडियो आने से उसकी फैमिली खासी नाराज थी.
- इसके अलावा कंदील की दो शादियों के मामले सामने आने से भी फैमिली मेंबर्स नाराज थे.
- कंदील पंजाब प्रॉविन्स के कोट अद्दू की रहने वाली थीं. उन्होंने मुल्तान शहर में घर खरीद रखा था और लंबे समय से यहीं रह रही थीं.
- हाल ही में कंदील ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ईद के बाद उन्होंने अपने पैरेंट्स के साथ विदेश शिफ्ट होने का फैसला लिया है.
- 7 जुलाई को कंदील का कंट्रोवर्शियल म्यूजिक वीडियो 'बैन' यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था.
- वीडियो काफी वायरल हुआ और इसे 13 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है.
- सिंगर आर्यन खान के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कंदील की काफी आलोचना भी हो रही थी.
- शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट में कंदील ने इस वीडियो को लेकर अपने सपोर्टर्स का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने लिखा कि वीडियो को दुनियाभर से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फेसबुक पोस्ट में कहा था - 'मुझे दुनिया से फर्क नहीं पड़ता.'
- कंदील ने शुक्रवार शाम 4 बजे फेसबुक पर किए एक पोस्ट में लिखा था, "इससे फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी बार दबाया जाएगा. मैं लड़ूंगी। कंदील बलोच वन वुमन आर्मी है."
- "कंदील उन महिलाओं के लिए इन्सपिरेशन है, जिन्हें सोसाइटी द्वारा दबाया जाता है और उनके साथ खराब बिहेव किया जाता है."
- "मैं कामयाबी हासिल करती रहूंगी और मुझे मालूम है कि आप मुझसे नफरत करते रहेंगे. मुझे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता."

मजबूरी में की थी शादी
- दो दिन पहले लाइव टीवी शो में आशिक हुसैन नाम के शख्स ने कंदील का पति होने का दावा किया था.
- टीवी इंटरव्यू में कंदील ने शादी और बच्चा होने की बात मान ली थी. हालांकि, उनका दावा था कि उन्हें इस शादी के लिए मजबूर किया गया था. कंदील ने एक्स हसबैंड पर टॉर्चर के आरोप भी लगाए.
- कंदील ने कहा था, ''मैंने अपने बेटे को कभी नहीं बताया कि मैं उसकी मां हूं. क्योंकि ये शादी जबरदस्ती हुई थी.''
- उन्होंने ये भी कहा था, ''मैं आगे पढ़ना और काम करना चाहती थी, लेकिन जबरन मेरी शादी कर दी गई, इसलिए मैंने डिवोर्स ले लिया.''
- कंदील के मुताबिक, ''मेरा पति मुझे पीटता था. शादी के एक साल तक उसने दिन-रात मुझे टॉर्चर किया.''
- उन्होंने बताया कि एक साल बाद वो अपने बेटे के साथ पति को छोड़कर भाग निकलीं और दारुल अमन में शरण ली.
- कंदील के मुताबिक, बेटे की तबियत बिगड़ गई थी और वो उसका इलाज नहीं करा सकती थी, इसलिए उसने बेटे की कस्टडी हुसैन को दी.

एक्स-हसबैंड ने खारिज किए दावे
- हुसैन ने कंदील के सभी दावों को खारिज कर दिया है. उसका कहना है कि उनकी लव मैरिज हुई थी.
- हुसैन ने ये भी दावा किया कि उसके पास कंदील का लिखा वो लेटर भी मौजूद है, जिसे उसने अपने खून से लिखा था.
- उसका कहना है, ''कंदील मुझसे कार और बंगला चाहती थी.''

कंदील का रहा विवादों से नाता
- कंदील ने सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो पोस्ट करके पीएम नरेंद्र मोदी का चायवाला कहकर मजाक उड़ाया था और कश्मीर को आजाद करने के लिए कहा था.
- वो सोशल मीडिया पर इमरान खान और विराट कोहली को लेकर अपने प्यार का इजहार कर चुकी थीं.
- इसी साल मार्च में उन्होंने क्रिकेट के वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से पहले एलान किया था कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो वो स्ट्रिप डांस करेंगी.
- लेकिन भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और कंदील की ये हसरत पूरी नहीं हो पाई.

कौन थीं कंदील बलोच?
- कंदील बलोच पाकिस्तानी मॉडल और टीवी एक्ट्रेस थी. उसे सोशल मीडिया की ड्रामा क्वीन कहा जाता था. कंदील का असली नाम फौजिया अजीम था.
- पहली बार वह 2013 में पाकिस्तान आइडल के ऑडिशन में देखी गई थीं. उस दौरान जजों ने उनके बेसुरे गाने सुनकर उन्हें भगा दिया था.
- रिजेक्ट होने पर उन्होंने कैमरे के सामने जमकर ड्रामा किया था और जजों को भला-बुरा कहा था.
- कैपिटल टीवी के मॉर्निंग शो में उनकी हरकतों और फिजूल की बातों का पूरे पाकिस्तान में मजाक बनता था. उसके डायलॉग डबस्मैश पर काफी पॉपुलर हैं.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल