Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सभी टैक्स दें, तो टैक्स दरों को कम करना संभव: पीयूष गोयल

जनता जनार्दन डेस्क , Jun 28, 2016, 12:03 pm IST
Keywords: Power Minister Piyush Goyal   Tax payment   Tax rate   केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल   कर भुगतान  
फ़ॉन्ट साइज :
सभी टैक्स दें, तो टैक्स दरों को कम करना संभव: पीयूष गोयल
नयी दिल्ली: केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यदि सभी लोग करों का भुगतान करें, तो कर दरों को कम करना संभव है।
 
गोयल ने केंद्र में भाजपा के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘यदि हम सभी अपने करों का भुगतान करें, तो कर दरों को कम करना संभव है। इससे हम सभी को फायदा होगा।’
 
मंत्री ने कहा कि यदि पूरा समाज कालेधन की घोषणा करने के बारे में फैसला करता है, तो सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध होंगे। कुछ लोग बिजली चोरी करते हैं लेकिन उंची दर का बोझ सभी को उठाना पड़ता है।
 
इस मौके पर उपस्थित लोगों, जिनमें ज्यादातर व्यापारी थे, को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘हमें एक बार प्रयास करना होगा। हमें यह फैसला करना होगा कि हम भ्रष्टाचार को समाप्त करना चाहते है। 
 
हमें कालेधन पर यह फैसला करना होगा। हमारे पास 30 सितंबर तक अवसर हैं। कोई आपसे पूछेगा नहीं और आपको परेशान नहीं करेगा।’
 
गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा कालेधन को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कैबिनेट कीपहली बैठक में ही कालेधन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।
अन्य कर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल